ETV Bharat / state

बेमेतरा में कोरोना मरीजों की संख्या 4178 तक पहुंची, अब तक 166 लोगों की मौत - बेमेतरा में कोरोना का मीटर

बेमेतरा में कोरोना का मीटर घटता नहीं दिखाई दे रहा है. हर दिन 250 से ज्यादा मरीज यहां कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. जिले में अबतक 11 हजार 908 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हो चुकी है. 7564 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अभी कुल 4178 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. जिले में अब तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.

Lockdown in Bemetra
बेमेतरा में लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:46 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए 18 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जिले में अबतक 11 हजार 908 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक 7564 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. अभी वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 4178 पहुंच गई है.

कोरिया में व्यापारी घर-घर जाकर बेचेंगे फल-सब्जी, ऑनलाइन ऑर्डर भी कीजिए

सीएचसी में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए 280 बेड हैं. यहां सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. वहीं 10 आईसीयू बेड हैं. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज के लिए 20 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें ऑक्सीजन का प्रबंध भी है. वहीं नार्मल बेड भी उपलब्ध हैं.अब जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसे 50 बेड तक किया जा सकता है. सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जशपुर: RTPCR जांच के लिए सैंपल लेना बंद, एंटीजन किट की भी कमी

एंटीजन किट और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी
जिले में एंटीजन किट की कमी बनी हुई है. हालांकि राजधानी से लगातार किट की सप्लाई हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व में 74 सेंटर बनाये गए थे. जिसे बढ़ाकर 108 कर दिया गया है. जिले में अबतक 1 लाख 3 हजार 339 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वहीं जिले में सर्वाधिक समस्या रेमडेसिवर इंजेक्शन की है. इसके कारण मरीज के परिजन मेडिकल दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं.

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए 18 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. जिले में अबतक 11 हजार 908 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक 7564 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. अभी वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 4178 पहुंच गई है.

कोरिया में व्यापारी घर-घर जाकर बेचेंगे फल-सब्जी, ऑनलाइन ऑर्डर भी कीजिए

सीएचसी में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए 280 बेड हैं. यहां सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. वहीं 10 आईसीयू बेड हैं. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज के लिए 20 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें ऑक्सीजन का प्रबंध भी है. वहीं नार्मल बेड भी उपलब्ध हैं.अब जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है. इसे 50 बेड तक किया जा सकता है. सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जशपुर: RTPCR जांच के लिए सैंपल लेना बंद, एंटीजन किट की भी कमी

एंटीजन किट और रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी
जिले में एंटीजन किट की कमी बनी हुई है. हालांकि राजधानी से लगातार किट की सप्लाई हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व में 74 सेंटर बनाये गए थे. जिसे बढ़ाकर 108 कर दिया गया है. जिले में अबतक 1 लाख 3 हजार 339 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वहीं जिले में सर्वाधिक समस्या रेमडेसिवर इंजेक्शन की है. इसके कारण मरीज के परिजन मेडिकल दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.