बेमेतरा: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited) ने बेमेतरा जिले के 33/11 केवी नांदघाट सब स्टेशन की क्षमता में विस्तार किया है. पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 3.15 एमवीए (Megavolt Ampere) से बढ़ाकर 5 एमवीए किया गया है. इससे 13 गांवों को इसका लाभ मिलेगा. ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने से ग्रामीणों को बिना किसी रुकावट के बिजेली मिलेगी. वहीं लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगी.
राजनांदगांव सहकारी केंद्रीय बैंक का संचालक मंडल भंग, कलेक्टर को दिया गया प्रभार
28.93 लाख रुपए की आई लागत
नांदघाट बिजली सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में बढ़ोतरी करने की लागत 28 लाख 93 हजार रुपए आई है. इसका विस्तारक मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (Ministry of Infrastructure Development Yojna) के तहत किया गया है. बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता उमेश ठाकुर ने कहा कि उप केंद्र के पावर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से 13 गांव के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी. वहीं सभी घरों तक बेहतर गुणवत्ता की बिजली पहुंच सकेगी.
राजनांदगांव में नगर निगम में पार्षद निधि से लाइट लगाने की तैयारी
इन गांव के ग्रामीणों को होगा फायदा
पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने से ग्राम तारपोंगी, मगरघटा, धोबघट्टी, मलदा, कान्हरपुर, खपरी, केशला, तिरैय्या, भदाराली, घोघराली, खम्हरिया, मुटपुरी और मउ सहित क्षेत्र के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे.