बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है. बावजूद इसके जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. हालांकि इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर आई है. जिले में अबतक 14,128 संक्रमितों को कोरोना को मात दी है. जिसमें से 11,170 ऐसे मरीज हैं, जिन्होंने घर में रहकर कोरोना को हराया है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने की पत्रकारों को पहले वैक्सीन लगाने की मांग
बेमेतरा में अबतक 17,274 संक्रमित मिले
बेमेतरा जिले में अबतक 17 हजार 274 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. जिसमें 14 हजार 128 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 2986 एक्टिव मरीज हैं. इनका इलाज जारी है. जिले में 233 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में बीते दिनों जहां 335 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 232 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
गरियाबंद के कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर संक्रमित शवों को दे रहे 'मोक्ष'
6 दिन में 18+ के 78 लोगों ने लगवाया टीका
बेमेतरा जिले में अबतक 1 लाख 7 हजार 581 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिले में 20 दिनों से टीकाकरण अभियान की गति धीमी हो गई है. पहले हर दिन हजारों लोगों को टीका लगाया जा रहा था. अब 400 से 500 लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में अबतक 18+ के तहत 78 लोगों ने टीका लगवाया है.
कोरोना को मात देने के बाद बल्दी बाई का गरियाबंद में कार्डियक अरेस्ट से निधन
अस्पतालों में बढ़ाई जा रही ऑक्सीजन बेड की सुविधा
बेमेतरा जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड हैं. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 10 आईसीयू बेड है. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ कोविड का इलाज शुरू किया गया है. जिसे 50 बिस्तर करने की तैयारी चल रही है. बेमेतरा पीजी कॉलेज में 100 ऑक्सीजन बेड और नवागढ़ आईटीआई छात्रावास में 50 ऑक्सीजन बेड लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. थानखम्हरिया देवकर बेरला में कोविड अस्पताल शुरू हो गया है. मारो में अबतक कोविड अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है.