बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संस्था और समाज संगठन मदद करने आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को सप्ताह भर पहले कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे जितेन्द्र साहू ने कोविड अस्पताल में 10 वेपोराइजर मशीन दान दिया है. मरीज इसका इस्तेमाल भाप लेने में करेंगे.
SPECIAL: एक बार फिर अपने फैसले पर घिरी छत्तीसगढ़ सरकार
राइस मिलर्स संघ ने 1 लाख का दिया सहयोग
बेमेतरा जिला राइस मिलर्स ने कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए 1 लाख रुपए की मदद दी है. राइस मिलर्स ने विधायक आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में एसडीएम दुर्गेश वर्मा को 1 लाख की सहायता राशि दी. विधायक आशीष छाबड़ा ने सहयोग के लिए राईस मिलर्स चावल उद्योग संघ का आभार जताया. इस दौरान चंद्रप्रकाश मूंदडा, पवन गांधी, प्रितेश गिलडा आदि उपस्थित थे.
कांकेर के खेमनारायण बेजुबान जानवरों को खाने के साथ दे रहे मेडिकल ट्रीटमेंट
बेमेतरा में कोरोना का कहर जारी
बेमेतरा जिला में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते नजर आ रहा है. जिले में अब तक 15 हजार 251 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 11 हजार 729 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 3 हजार 313 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं. जिले में 209 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. 1 लाख 5732 लोगों को कोरोना का टीका लगवा चुके हैं.