जगदलपुर: धान खरीदी शुरू हुए 10 दिन हुए हैं. केंद्रों में हेरा फेरी शुरू हो गई है. जगदलपुर के बड़े मारेंगा उपार्जन केंद्र में तोकापाल के एसडीएम प्रवीण कुमार वर्मा ने छापा मारा तो हर बोरे से धान ज्यादा निकला. एसडीएम ने फौरन नोडल अधिकारी को नोटिस थमा दिया है. 3 दिन के अंदर अगर स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम प्रवीण कुमार वर्मा बड़े मारेंगा उपार्जन केंद्र औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान धान के बोरे तौलवाए गए. करीब 30 बोरों से आधा या एक किलो धान ज्यादा निकला. सारे नियमों को ताक पर रख कर लैम्प्स प्रबंधक और स्टाफ धान की हेरा फेरी में जुटा था.
'स्पष्ट जवाब नहीं तो एक्शन'
- नियम कहता है कि एक बोरी में 40 किलो धान लिया जाना है. यहां किसानों से धान ज्यादा लिया जा रहा था और भुगतान उतना ही हो रहा था. एसडीएम ने कहा है कि अगर नोडल अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तो एक्शन लिया जाएगा.
- बस्तर में धान की हेराफेरी का यह पहला मामला नहीं है. हर साल तरह के मामले सामने आते रहते हैं. समिति प्रबंधकों पर भी धांधली के आरोप लगते रहे हैं. इस साल कड़ी निगरानी के बाद भी केंद्र के प्रभारियों और लैम्प्स प्रबंधक सभी नियमों को ताक पर रखकर किसानों को लूट रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी जारी है. 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर किसान धान बेच रहे हैं. इस साल 2 लाख नए किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है.