जगदलपुर: 26 जनवरी को लालबाग मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार सरेंडर नक्सली शामिल होंगे. ये नक्सली DRG में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री के सामने मार्च पास्ट कर परेड की सलामी देंगे और भारत माता के जयकारे लगाएंगे.
परेड में पहली बार शामिल हो रहे सरेंडर नक्सली पोडियामी नंदा ने बताया कि 'वह साल 2002 में नक्सलियों के दल से जुड़े और 2010 में उसने बड़े नक्सलियों के प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उसे पुलिस में नौकरी मिली और अब वह 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के सामने परेड में शामिल होकर मार्च पास्ट करेगा. भारत माता के जयकारे लगाएगा.
पढ़ें- दंतेवाड़ा : 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट करने का है आरोप
मार्च पास्ट करने के लिए नक्सली उत्सुक
पोडियामी ने कहा कि 'वह नक्सली संगठन छोड़कर बेहद खुश है और 26 जनवरी को मार्च पास्ट करने के लिए काफी उत्सुक है'. बस्तर के SP दीपक झा ने बताया कि 'यह पहला मौका है जब सरेंडर नक्सली जो कि अब डीआरजी पुलिस में शामिल हो चुके हैं. वे इस बार मार्च पास्ट में शामिल होकर परेड की सलामी देंगे. हालांकि सुरक्षागत कारणों से एसपी ने इन सरेंडर नक्सलियों की संख्या नहीं बताई, लेकिन एसपी ने कहा कि कुल 18 टोली इस परेड में शामिल हो रहे हैं, जिसमें से एक टोली में यह आत्मसमर्पित नक्सली और पुलिस के जवान शामिल होंगे'.