जगदलपुर: कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. वर्तमान में 6 से अधिक मरीजों का इलाज भी वार्ड में चल रहा है. ऐसे समय में बिना प्रोटेक्शन किट के कोविड वार्ड में घूमना कुछ स्टॉफ नर्सों को भारी पड़ गया. कुछ स्टाफ नर्स अपने वार्ड को छोड़कर कोरोना संक्रमित मरीजों को देखने के लिए बिना प्रोटेक्शन किट पहने कोविड वार्ड में गई थीं. इस दौरान इन्होंने वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सों से भी मुलाकात की. इसकी जानकारी प्रबंधन को लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इन नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं एक नर्स की इंटर्नशिप भी बीच में खत्म कर दी गई है.
नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
इस बात की जानकारी प्रबंधन को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं कोविड वार्ड घूमने गए सभी नर्सों को प्रबंधन ने फटकार लगाई गई और नर्सों को सजा के तौर पर कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया गया है. साथ ही एक इंचार्जशिप नर्स को सामान्य स्टाफ के तौर पर काम करने की सजा दी गई है. वहीं इस मामले में 3 स्टाफ नर्स को नियमों के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही उक्त तीनों नर्सों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगा दी गई है.