ETV Bharat / state

Jan Pituri Week: इस सप्ताह में रहता है नक्सलियों का खौफ, जानिए क्या है बस्तर पुलिस की तैयारी ? - अर्धसैनिक बल एक्टिव मोड में

माओवादियों के जन पितुरी सप्ताह को देखते हुए अर्धसैनिक बल एक्टिव मोड पर है. सीमावर्ती इलाकों में लगातार गश्त जारी है. ताकि माओवादियों के मनसूबों को नाकाम किया जा सके.

Janpituri week in bastar
बस्तर पुलिस की तैयारी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जनपितुरी सप्ताह से पहले बस्तर में अलर्ट

जगदलपुर: माओवादी हर साल 5 जून से 11 जून तक जन पितुरी सप्ताह मनाते हैं. इस सप्ताह के दौरान नक्सली कोर इलाकों में बैठक करके नई रणनीतियां बनाते हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत और विस्तार करने की भी तैयारी की जाती है. माओवादी जन पितुरी सप्ताह के दौरान छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में भी रहते हैं. नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है.



"नक्सली समय समय पर कई तरह के सप्ताह मनाते हैं. नक्सली इसके जरिए इलाके में आतंक का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान ऐसे समय में अलर्ट मोड पर रहते हैं. सुरक्षाबल नक्सलियों की साजिश को विफल करने में जुटे रहते हैं." - सुंदरराज पी, बस्तर रेंज के आईजी

Bijapur News: नक्सलियों के आईईडी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया डिकोड
Chhattisgarh Naxal News: सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल होने का किया दावा
बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का टिफिन बम बरामद

अलर्ट मोड पैरा मिलिट्री फोर्स: बस्तर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में डीआरजी, एसटीएफ, जिला बल, CRPF, कोबरा और अन्य अर्धसैनिक बलों का सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है. नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ताकि नक्सली अपने इस सप्ताह के दौरान किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए.

जानिए क्या है जन पितुरी सप्ताह: माओवादी हर साल 5 से 11 जून के बीच जन पितुरी सप्ताह मनाते हैं. माओवादी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों की याद में यह सप्ताह मनाते हैं. जन पितुरी सप्ताह में माओवादी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और रेल रूट को ब्लॉक करते हैं. साल 2006 से अब तक माओवादी जन पितुरी सप्ताह मना रहे हैं. पितुरी सप्ताह में नक्सली हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इस दौरान रेल, सड़क, बिजली के खंभे, साप्ताहिक बाजार जैसे जगह नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं.

जनपितुरी सप्ताह से पहले बस्तर में अलर्ट

जगदलपुर: माओवादी हर साल 5 जून से 11 जून तक जन पितुरी सप्ताह मनाते हैं. इस सप्ताह के दौरान नक्सली कोर इलाकों में बैठक करके नई रणनीतियां बनाते हैं. इसके साथ ही संगठन को मजबूत और विस्तार करने की भी तैयारी की जाती है. माओवादी जन पितुरी सप्ताह के दौरान छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में भी रहते हैं. नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है.



"नक्सली समय समय पर कई तरह के सप्ताह मनाते हैं. नक्सली इसके जरिए इलाके में आतंक का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान ऐसे समय में अलर्ट मोड पर रहते हैं. सुरक्षाबल नक्सलियों की साजिश को विफल करने में जुटे रहते हैं." - सुंदरराज पी, बस्तर रेंज के आईजी

Bijapur News: नक्सलियों के आईईडी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया डिकोड
Chhattisgarh Naxal News: सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल होने का किया दावा
बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का टिफिन बम बरामद

अलर्ट मोड पैरा मिलिट्री फोर्स: बस्तर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में डीआरजी, एसटीएफ, जिला बल, CRPF, कोबरा और अन्य अर्धसैनिक बलों का सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी है. नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह को देखते हुए लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ताकि नक्सली अपने इस सप्ताह के दौरान किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए.

जानिए क्या है जन पितुरी सप्ताह: माओवादी हर साल 5 से 11 जून के बीच जन पितुरी सप्ताह मनाते हैं. माओवादी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों की याद में यह सप्ताह मनाते हैं. जन पितुरी सप्ताह में माओवादी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और रेल रूट को ब्लॉक करते हैं. साल 2006 से अब तक माओवादी जन पितुरी सप्ताह मना रहे हैं. पितुरी सप्ताह में नक्सली हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इस दौरान रेल, सड़क, बिजली के खंभे, साप्ताहिक बाजार जैसे जगह नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.