ETV Bharat / state

रेखचंद जैन ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, हैदराबाद में फंसी छात्राओं को वापस लाने की मांग - जगदलपुर न्यूज

जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने हैदराबाद में लॉकडाउन की वजह से फंसी नर्सिंग की छात्राओं को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.

rekhchand jain
रेखचंद जैन
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर हैदराबाद में लॉकडाउन की वजह से फंसी नर्सिंग छात्राओं को वापस लाने का निवेदन किया है. दरअसल, एनएमडीसी के माध्यम से बस्तर संभाग की लगभग 117 छात्राएं नर्सिंग कोर्स कर रही हैं. जो लॉकडाउन की वजह से फंसी हुई हैं. हैदराबाद में फंसी इन छात्राओं में से 31 छात्राएं दंतेवाड़ा की हैं. 35 छात्राएं बस्तर की रहने वाली हैं, बीजापुर की 16 छात्राएं हैदराबाद में फंसी हुई हैं. इसके साथ ही कोंडागांव की 20, सुकमा की 9 और नारायणपुर की 7 छात्राएं शामिल हैं.

रेखचंद जैन ने सीएम को पत्र लिखा

तेज गर्मी की वजह से भी वे परेशान हैं और उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्राओं ने अपने परिजनों से उन्हें वापस लाने की बात कही है. जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और अपने क्षेत्र के विधायक से बच्चों को हैदराबाद से वापस लाने की गुहार लगाई है.

परिजनों ने लगाई गुहार

इधर परिजनों से जानकारी मिलने के बाद विधायक ने छात्राओं से संपर्क कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन छात्राओं को वापस लाने का निवेदन किया है. विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के कोटा में फंसे बस्तर जिले के लगभग 72 छात्रों को सकुशल लाया गया है. इसी तरह हैदराबाद में फंसी इन छात्राओं को भी वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री मदद करें. विधायक ने बताया कि उन्होंने छात्राओं से जब बात की तो छात्राओं ने कहा कि वह भी अपने घर आना चाहती हैं और लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को गृह राज्य पहुंचाया गया

प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने के लिए न केवल पहल की बल्कि उन्हें लाने के लिए बसें भी भेजी गईं थी. इसके बाद से इन छात्राओं के परिजनों की भी उम्मीद बढ़ गई है. परिजन भी प्रशासन के अधिकारियों और विधायक के पास पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं और अपनी बेटियों को घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

जगदलपुर : जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर हैदराबाद में लॉकडाउन की वजह से फंसी नर्सिंग छात्राओं को वापस लाने का निवेदन किया है. दरअसल, एनएमडीसी के माध्यम से बस्तर संभाग की लगभग 117 छात्राएं नर्सिंग कोर्स कर रही हैं. जो लॉकडाउन की वजह से फंसी हुई हैं. हैदराबाद में फंसी इन छात्राओं में से 31 छात्राएं दंतेवाड़ा की हैं. 35 छात्राएं बस्तर की रहने वाली हैं, बीजापुर की 16 छात्राएं हैदराबाद में फंसी हुई हैं. इसके साथ ही कोंडागांव की 20, सुकमा की 9 और नारायणपुर की 7 छात्राएं शामिल हैं.

रेखचंद जैन ने सीएम को पत्र लिखा

तेज गर्मी की वजह से भी वे परेशान हैं और उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्राओं ने अपने परिजनों से उन्हें वापस लाने की बात कही है. जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और अपने क्षेत्र के विधायक से बच्चों को हैदराबाद से वापस लाने की गुहार लगाई है.

परिजनों ने लगाई गुहार

इधर परिजनों से जानकारी मिलने के बाद विधायक ने छात्राओं से संपर्क कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन छात्राओं को वापस लाने का निवेदन किया है. विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के कोटा में फंसे बस्तर जिले के लगभग 72 छात्रों को सकुशल लाया गया है. इसी तरह हैदराबाद में फंसी इन छात्राओं को भी वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री मदद करें. विधायक ने बताया कि उन्होंने छात्राओं से जब बात की तो छात्राओं ने कहा कि वह भी अपने घर आना चाहती हैं और लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को गृह राज्य पहुंचाया गया

प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों को लाने के लिए न केवल पहल की बल्कि उन्हें लाने के लिए बसें भी भेजी गईं थी. इसके बाद से इन छात्राओं के परिजनों की भी उम्मीद बढ़ गई है. परिजन भी प्रशासन के अधिकारियों और विधायक के पास पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं और अपनी बेटियों को घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.