रायपुर: कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 17862 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप को 17862 वोटों के अंतर से हराया है.
उनकी जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर है. कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं. जमकर जश्न मना रहे हैं.
21 अक्टूबर को किया था जीत की दावा
बता दें कि ETV भारत से खास बातचीत में 21 अक्टूबर को बेंजाम ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि वे 20 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, 'मैं अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं क्योंकि 10 महीने में जो भूपेश सरकार ने विकास कार्य किए हैं, निश्चित रूप से उसका फायदा इस चुनाव में मुझे मिलेगा'.
उन्होंने कहा कि, '15 साल से भाजपा की सरकार थी और इस दौरान उनके क्षेत्र के साथ ही चित्रकोट विधानसभा में काफी समस्या थी. हालांकि दीपक बैज के रहते कुछ समस्या का निदान जरूर मिला और अब चुनाव जीतने के बाद स्थानीय मुद्दों को लेकर ग्रामीणों की सारी समस्याओं को दूर करूंगा'.
आज 17853 वोटों के मार्जिन से जीते
आज 24 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट जारी हुआ, तो बेंजाम 17862 वोटों के मार्जिन से जीत गए. उन्हें 62050 और बीजेपी के लच्छुराम को 44157 मत मिले हैं. वहीं जेसीसीजे प्रत्याशी को 6524 वोट मिले हैं. इस मौके पर बेंजाम ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्हें चित्रकोट की जनता का प्यार मिल रहा है. पार्टी के लोगों का मेहनत का फल है.