जगदलपुर: शहर के दंतेश्वरी वार्ड में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. मृतका के गले में चोट के निशाने मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर अभी संशय में है. मृतका की पहचान हीरामनि नाग के रूप में की गई है, जो किराए के मकान में रहती थी और घरों में मेड का काम करती थी.
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घर को सील कर जांच में जुट गई है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेश्वरी वार्ड में स्थित एक मकान में ग्रामीण महिला की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है.
घर में अकेली रहती थी महिला
जानकारी के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि मृतका के गले पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है. सीएसपी ने बताया कि महिला घर पर अकेली रहती थी और दूसरे घरों में साफ-सफाई का काम करती थी.
पढ़ें - जगदलपुरः खुले फेंका जा रहा कचरा, विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
जांच में जुटी टीम
इधर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांच में स्निफर डॉग की मदद भी ली जा रही है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत की असल वजहों का खुलासा हो सके. वहीं शव को देखकर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. वार्ड में शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.