जगदलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बस्तर नगर पंचायत में बनाए गए कंपोस्ट शेड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. घटिया निर्माण के चलते महज डेढ़ साल में 11 लाख रुपये की लागत से बना यह शेड जर्जर हो गया है. आलम यह है कि इस शेड के जमीन पर किये गए फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ने के साथ पिलर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं.
हालात ये हो गए हैं कि कम्पोस्ट शेड में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. महिला कर्मचारियों का आरोप लगाया है कि इस शेड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. महिला कर्मचारियों ने जांच की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है.
2018 में हुआ था निर्माण
दरअसल, बस्तर नगर पंचायत में मार्च 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण केंद्र के लिए कंपोस्ट शेड का निर्माण कराया गया था. जिसमें शहर का सारा कचरा संग्रहण कर उसे अलग-अलग कर कंपोस्ट किया जा सके. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया, लेकिन शेड को बने अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए थे और यह शेड पूरी तरह से गिरने लगा.
अब तक नहीं बना शौचालय
घटिया निर्माण कार्य के चलते सेड की न सिर्फ फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ गयी है, बल्कि शेड की छत भी जर्जर हो चुकी है और पिल्लर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस कम्पोस्ट शेड में शौचालय निर्माण की भी बात की गई थी, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है.
ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
इधर, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस घटिया निर्माण कार्य के लिए जल्द ही ठेकेदार की फाइल मंगाकर इसकी जांच की बात कह रहे हैं. शेड के निर्माण के समय बरती गई लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जांच करते हुए ठेकेदार की गलती पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने और रिकवरी की बात भी कही जा रही है.