ETV Bharat / state

दो साल में ही जर्जर हो गई कंपोस्ट शेड, ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई - ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

बस्तर नगर पंचायत में मार्च 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण केंद्र के लिए कंपोस्ट शेड का निर्माण कराया गया था. जिसमें शहर का सारा कचरा संग्रहण कर उसे अलग-अलग कर कंपोस्ट किया जा सके. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है.

दो साल में ही जर्जर हो गई कंपोस्ट शेड
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बस्तर नगर पंचायत में बनाए गए कंपोस्ट शेड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. घटिया निर्माण के चलते महज डेढ़ साल में 11 लाख रुपये की लागत से बना यह शेड जर्जर हो गया है. आलम यह है कि इस शेड के जमीन पर किये गए फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ने के साथ पिलर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं.

हालात ये हो गए हैं कि कम्पोस्ट शेड में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. महिला कर्मचारियों का आरोप लगाया है कि इस शेड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. महिला कर्मचारियों ने जांच की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है.

2018 में हुआ था निर्माण
दरअसल, बस्तर नगर पंचायत में मार्च 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण केंद्र के लिए कंपोस्ट शेड का निर्माण कराया गया था. जिसमें शहर का सारा कचरा संग्रहण कर उसे अलग-अलग कर कंपोस्ट किया जा सके. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया, लेकिन शेड को बने अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए थे और यह शेड पूरी तरह से गिरने लगा.

अब तक नहीं बना शौचालय
घटिया निर्माण कार्य के चलते सेड की न सिर्फ फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ गयी है, बल्कि शेड की छत भी जर्जर हो चुकी है और पिल्लर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस कम्पोस्ट शेड में शौचालय निर्माण की भी बात की गई थी, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है.

ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
इधर, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस घटिया निर्माण कार्य के लिए जल्द ही ठेकेदार की फाइल मंगाकर इसकी जांच की बात कह रहे हैं. शेड के निर्माण के समय बरती गई लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जांच करते हुए ठेकेदार की गलती पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने और रिकवरी की बात भी कही जा रही है.

जगदलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बस्तर नगर पंचायत में बनाए गए कंपोस्ट शेड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. घटिया निर्माण के चलते महज डेढ़ साल में 11 लाख रुपये की लागत से बना यह शेड जर्जर हो गया है. आलम यह है कि इस शेड के जमीन पर किये गए फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ने के साथ पिलर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं.

हालात ये हो गए हैं कि कम्पोस्ट शेड में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. महिला कर्मचारियों का आरोप लगाया है कि इस शेड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. महिला कर्मचारियों ने जांच की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है.

2018 में हुआ था निर्माण
दरअसल, बस्तर नगर पंचायत में मार्च 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण केंद्र के लिए कंपोस्ट शेड का निर्माण कराया गया था. जिसमें शहर का सारा कचरा संग्रहण कर उसे अलग-अलग कर कंपोस्ट किया जा सके. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया, लेकिन शेड को बने अभी 2 साल भी पूरे नहीं हुए थे और यह शेड पूरी तरह से गिरने लगा.

अब तक नहीं बना शौचालय
घटिया निर्माण कार्य के चलते सेड की न सिर्फ फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ गयी है, बल्कि शेड की छत भी जर्जर हो चुकी है और पिल्लर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस कम्पोस्ट शेड में शौचालय निर्माण की भी बात की गई थी, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है.

ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
इधर, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस घटिया निर्माण कार्य के लिए जल्द ही ठेकेदार की फाइल मंगाकर इसकी जांच की बात कह रहे हैं. शेड के निर्माण के समय बरती गई लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जांच करते हुए ठेकेदार की गलती पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने और रिकवरी की बात भी कही जा रही है.

Intro:जगदलपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बस्तर नगर पँचायत में बनाए गए कंपोस्ट शेड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। घटिया निर्माण कार्य के चलते महज डेढ़ साल में 11 लाख रु की लागत से बना यह शेड जर्जर हालत की स्थिति में पहुंच गया है। आलम यह है कि इस शेड के जमीन में किये गए फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ने के साथ ही पिल्लर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं । और इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इस शेड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। और इसके लिए ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए।


Body:दरअसल बस्तर नगर पंचायत में मार्च 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण केंद्र कंपोस्ट शेड का निर्माण कराया गया था। जिसमें शहर का सारा कचरा संग्रहण कर उसे अलग अलग कर कंपोस्ट किया जा सके। लगभग 11 लाख रु की लागत से इसका निर्माण किया गया। विडम्बना वाली बात यह है कि इस शेड को बने अभी 2 साल भी पूरे नही हुए और यह शेड पूरी तरह से ढहने की कगार पर पहुंच गया है। घटिया निर्माण कार्य के चलते सेड की न सिर्फ फ्लोरिंग पूरी तरह से उखड़ गयी है बल्कि शेड की छत भी जर्जर हो चुकी है। और पिल्लर भी पूरी तरह से खोखले हो चुके हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यही नहीं इस कम्पोस्ट शेड में शौचालय निर्माण की भी बात की गई थी लेकिन अब तक शौचालय नहीं बनाया गया है।


Conclusion:इधर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इस घटिया निर्माण कार्य के लिए जल्द ही ठेकेदार की फाइल मंगाकर इसकी जांच करने की बात कह रहे हैं। और इस शेड के निर्माण के समय बरते गए लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जांच करते हुए ठेकेदार की गलती पाए जाने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही रिकवरी की कार्यवाही करने की बात कही है।

बाईट1- सरिता बघेल, कर्मचारी
बाईट2-सुनीता देवांगन, कर्मचारी
बाईट3-वनिष दुबे, कार्यपालन अभियंता नगर पंचायत बस्तर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.