ETV Bharat / state

इंद्रावती नदी को बचाने के लिए ओडिशा सरकार से की जाएगी बातचीतः सीएम

मुख्यमंत्री ने अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. जिसमें मुख्य रूप से 65 करोड़ की लागत से शहर के बालिकोंटा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल था.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

इंद्रावती नदी को बचाने के लिए ओडिशा सरकार से की जाएगी बातचीत

जगदलपुरः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. शुक्रवार दोपहर दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री देर शाम जगदलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. जिसमें मुख्य रूप से 65 करोड़ की लागत से शहर के बालिकोंटा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल था.

इंद्रावती नदी को बचाने के लिए ओडिशा सरकार से की जाएगी बातचीत

65 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री ने सभा में अमृत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के रूप में बस्तर को नयी सौगात दी. इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा न सिर्फ शहरों से निकलने वाले गंदा पानी फिल्टर होगा, बल्कि इसके अलावा उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी भी फिल्टर होकर इंद्रावती नदी में मिलेगा. जिससे इंद्रावती नदी को प्रदूषित होने से बचाकर सुरक्षित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्लांट के लिए जगदलपुर नगर निगम को बधाई भी दी.

इंद्रावती के बाढ़ और सूखे की समस्या पर ओडिशा सरकार से करेंगे बात
सीएम भूपेश बघेल ने इंद्रवती नदी को बस्तर की प्राणदायिनी बताते हुए कहा कि जिस तरह गर्मियों के दिनों इंद्रावती नदी सूख जाती है. वहीं बारिश के दिनों में जगदलपुर शहर के निचली बस्तियां लबालब बारिश के पानी से डूब जाती है और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, ये दोनों ही बड़ी समस्या है. इसे देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है. लेकिन इंद्रावती नदी में 12 महीने पानी का बहाव रहे जिससे बस्तरवासियों को जल संकट से जूझना न पड़े इसके लिए जल्द ही ओडिशा सरकार से बात की जाएगी. ताकि इन समस्याओं समस्या का समाधान आसानी हो सके. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से उनकी इस मामले पर चर्चा हुई है.

उद्यानों का भी किए शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि पूजन के अलावा शहर के अलग-अलग तीन इलाकों में उद्यान बनाने के लिए शिलान्यास किया. एक उद्यान में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम ने अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.

आदिवासियों को करेंगे वन अधिकार पट्टा वितरण
सीएम बघेल अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जिले के तोकापाल ब्लॉक और चित्रकोट में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सुपोषण कार्यशाला में शामिल होकर ग्रामीण आदिवासियों से मिलकर, उन्हें वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे. इसके साथ ग्रामीण अंचल में प्रस्तावित विकास के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे.

जगदलपुरः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं. शुक्रवार दोपहर दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री देर शाम जगदलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. जिसमें मुख्य रूप से 65 करोड़ की लागत से शहर के बालिकोंटा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल था.

इंद्रावती नदी को बचाने के लिए ओडिशा सरकार से की जाएगी बातचीत

65 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री ने सभा में अमृत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के रूप में बस्तर को नयी सौगात दी. इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा न सिर्फ शहरों से निकलने वाले गंदा पानी फिल्टर होगा, बल्कि इसके अलावा उद्योगों से निकलने वाले दूषित पानी भी फिल्टर होकर इंद्रावती नदी में मिलेगा. जिससे इंद्रावती नदी को प्रदूषित होने से बचाकर सुरक्षित किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्लांट के लिए जगदलपुर नगर निगम को बधाई भी दी.

इंद्रावती के बाढ़ और सूखे की समस्या पर ओडिशा सरकार से करेंगे बात
सीएम भूपेश बघेल ने इंद्रवती नदी को बस्तर की प्राणदायिनी बताते हुए कहा कि जिस तरह गर्मियों के दिनों इंद्रावती नदी सूख जाती है. वहीं बारिश के दिनों में जगदलपुर शहर के निचली बस्तियां लबालब बारिश के पानी से डूब जाती है और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, ये दोनों ही बड़ी समस्या है. इसे देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है. लेकिन इंद्रावती नदी में 12 महीने पानी का बहाव रहे जिससे बस्तरवासियों को जल संकट से जूझना न पड़े इसके लिए जल्द ही ओडिशा सरकार से बात की जाएगी. ताकि इन समस्याओं समस्या का समाधान आसानी हो सके. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से उनकी इस मामले पर चर्चा हुई है.

उद्यानों का भी किए शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि पूजन के अलावा शहर के अलग-अलग तीन इलाकों में उद्यान बनाने के लिए शिलान्यास किया. एक उद्यान में लगभग 70 लाख रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम ने अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया.

आदिवासियों को करेंगे वन अधिकार पट्टा वितरण
सीएम बघेल अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जिले के तोकापाल ब्लॉक और चित्रकोट में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सुपोषण कार्यशाला में शामिल होकर ग्रामीण आदिवासियों से मिलकर, उन्हें वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे. इसके साथ ग्रामीण अंचल में प्रस्तावित विकास के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे.

Intro:जगदलपुर । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हुए हैं। आज दोपहर दंतेवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री देर शाम जगदलपुर पहुंचे जहां उन्होंने शहर के सिरहसार भवन में नगर निगम के अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। जिसमें मुख्य रूप से 65 करोड़ की लागत से शहर के बालिकोंटा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है।


Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत अमृत योजना के तहत बालीकोंटा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से न सिर्फ शहरों से निकलने वाले गंदे पानी का फिल्टर होगा। बल्कि प्लांट से शुद्ध होकर यह पानी इंद्रावती नदी में मिलेगा, जिससे इंद्रावती नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ रु की लागत से बन रहे इस प्लांट के लिए नगर निगम को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह गर्मियों के दिनों में बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी सूख जाती है। जिसे देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। वही बारिश के दिनों में जगदलपुर शहर के निचली बस्तीया लबालब बारिश के पानी से डूब जाती है, और बाढ़ जैसे हालात बन जाते है ये दोनों ही बड़ी समस्या है । लेकिन इंद्रावती नदी में 12 महीनो पानी रहे जिससे बस्तर वासियों को जल संकट से जूझना ना पड़े इसके लिए जल्द ही इंद्रावती नदी के मामले में उड़ीसा सरकार से बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के मंत्री से इस मामले को लेकर चर्चा की गई है और अब उड़ीसा सरकार से इस मसले को लेकर जल्द ही बात की जाएगी। ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।


Conclusion:मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि पूजन के साथ ही शहर के अलग-अलग तीन जगहों में लगभग 70 लाख रु.की लागत से बन रहे उद्यान का भी भूमि पूजन किया व अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जिले के तोकापाल ब्लॉक और चित्रकोट में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।साथ ही सुपोषण कार्यशाला में शामिल होने के साथ ग्रामीण आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा वितरण व ग्रामीण अंचलों में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे।
संबोधन बाईट 1- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.