ETV Bharat / state

असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस ने कसी कमर, बनाई गई विशेष टीमें

दिवाली के दौरान असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है. शहर के संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.

anti social activities during festival
पुलिस ने कसी कमर
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: दिवाली के दौरान अपराधिक और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. दरअसल, दिवाली के नजदीक आते ही शहरवासियों के साथ-साथ शहर से लगे इलाकों से लोग बड़ी संख्या में सामान खरीदने शहर पहुंच रहे हैं. त्योहार के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह तैयार है.

असामाजिक गतिविधियों को रोकने बस्तर पुलिस की तैयारी

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि त्योहार के दौरान असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है. शहर के संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. त्योहार के दौरान अक्सर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसकी रोकथाम के लिए बस्तर पुलिस ने भी कमर कस ली है.

पढ़ें-जगदलपुर: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, एक एबुंलेंस की मिली सौगात

संवेदनशील जगहों पर खास नजर

हर साल त्योहार के सीजन में बड़ी संख्या में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है. वहीं लूटपाट और मारपीट के मामले त्योहार के सीजन में हर वर्ष सामने आते रहे हैं. ऐसे में इस साल पुलिस ने दावा किया है कि पहले से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष टीमें बना दी गई है. जिनके द्वारा शहर के निगरानी शुदा बदमाशों की धरपकड़ के साथ शहर के संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.

जगदलपुर: दिवाली के दौरान अपराधिक और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. दरअसल, दिवाली के नजदीक आते ही शहरवासियों के साथ-साथ शहर से लगे इलाकों से लोग बड़ी संख्या में सामान खरीदने शहर पहुंच रहे हैं. त्योहार के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह तैयार है.

असामाजिक गतिविधियों को रोकने बस्तर पुलिस की तैयारी

जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि त्योहार के दौरान असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए बस्तर पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई है. शहर के संभावित क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. त्योहार के दौरान अक्सर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसकी रोकथाम के लिए बस्तर पुलिस ने भी कमर कस ली है.

पढ़ें-जगदलपुर: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, एक एबुंलेंस की मिली सौगात

संवेदनशील जगहों पर खास नजर

हर साल त्योहार के सीजन में बड़ी संख्या में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है. वहीं लूटपाट और मारपीट के मामले त्योहार के सीजन में हर वर्ष सामने आते रहे हैं. ऐसे में इस साल पुलिस ने दावा किया है कि पहले से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष टीमें बना दी गई है. जिनके द्वारा शहर के निगरानी शुदा बदमाशों की धरपकड़ के साथ शहर के संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.