ETV Bharat / state

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने की झीरम हमले में CBI जांच की मांग

झीरम हमले को आज 7 साल बीत गए, लेकिन दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई. राज्य सरकार द्वारा SIT गठित की गई थी, लेकिन उन्हें भी जांच में कुछ हासिल नहीं हो सका. अब बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Bastar MLA Lakheshwar Baghel
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: झीरम हमले और उससे जुड़ी जांच को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. झीरम हमले और उससे जुड़ी जांच को कई बार अलग-अलग विभागों को सौंपा गया, बावजूद इसके आज भी कुछ पता नहीं चल सका और षडयंत्र के दोषियों को सजा नहीं हो सकी. बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अब झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहम मरकाम को भी पत्र लिखने की बात कही है.

झीरम हमले में CBI जांच की मांग
दरअसल, झीरम हमले की 7वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान लखेश्वर बघेल ने कहा कि घटना के इतने साल बीत गए हैं, बावजूद इसके अब तक इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. 32 लोगों की हत्या के गुनहगार अभी भी बाहर घूम रहे हैं.

लखेश्वर बघेल ने कहा कि घटना की जांच NIA और SIT को सौंपी तो गई, लेकिन इतने सालों बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है. अब उन्होंने इतनी बड़ी राजनीतिक षडयंत्र और हत्या की CBI जांच की मांग की है. बता दें कि 25 मई 2013 को झीरम कांड हुआ था, जिसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार, विद्याचरण शुक्ल जैसे कद्दावर कांग्रेसी नेताओं की हत्या कर दी गई थी.

पढे़ं : झीरम हमला: अंतहीन दर्द के सात साल, प्रदेश दे रहा शहीदों को श्रद्धांजलि

झीरम हमले में जांच को लेकर राजनीति

  • 25 मई 2013 को दरभा के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीदों को न्याय दिलाने और इस घटना के पीछे छिपे षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करने न्यायिक जांच की बात कही गई.
  • सबसे पहले NIA ने इस मामले की जांच शुरू की और इस घटना में शामिल कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई.
  • राज्य में सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की जांच के लिए SIT गठित की और जांच भी शुरू हुई.
  • जांच में NIA द्वारा SIT की टीम को इस घटना से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए गए, जिसके कारण जांच धीमी हो गई.
  • अब इसी सरकार के विधायक औऱ बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल इस हमले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.

जगदलपुर: झीरम हमले और उससे जुड़ी जांच को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. झीरम हमले और उससे जुड़ी जांच को कई बार अलग-अलग विभागों को सौंपा गया, बावजूद इसके आज भी कुछ पता नहीं चल सका और षडयंत्र के दोषियों को सजा नहीं हो सकी. बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अब झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहम मरकाम को भी पत्र लिखने की बात कही है.

झीरम हमले में CBI जांच की मांग
दरअसल, झीरम हमले की 7वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान लखेश्वर बघेल ने कहा कि घटना के इतने साल बीत गए हैं, बावजूद इसके अब तक इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. 32 लोगों की हत्या के गुनहगार अभी भी बाहर घूम रहे हैं.

लखेश्वर बघेल ने कहा कि घटना की जांच NIA और SIT को सौंपी तो गई, लेकिन इतने सालों बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है. अब उन्होंने इतनी बड़ी राजनीतिक षडयंत्र और हत्या की CBI जांच की मांग की है. बता दें कि 25 मई 2013 को झीरम कांड हुआ था, जिसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार, विद्याचरण शुक्ल जैसे कद्दावर कांग्रेसी नेताओं की हत्या कर दी गई थी.

पढे़ं : झीरम हमला: अंतहीन दर्द के सात साल, प्रदेश दे रहा शहीदों को श्रद्धांजलि

झीरम हमले में जांच को लेकर राजनीति

  • 25 मई 2013 को दरभा के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीदों को न्याय दिलाने और इस घटना के पीछे छिपे षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश करने न्यायिक जांच की बात कही गई.
  • सबसे पहले NIA ने इस मामले की जांच शुरू की और इस घटना में शामिल कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई.
  • राज्य में सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की जांच के लिए SIT गठित की और जांच भी शुरू हुई.
  • जांच में NIA द्वारा SIT की टीम को इस घटना से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए गए, जिसके कारण जांच धीमी हो गई.
  • अब इसी सरकार के विधायक औऱ बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल इस हमले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.