जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल और एसपी अब सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की उपयोगिता को बताने सड़क पर उतर गए हैं. दोनो अधिकारियों ने रविवार को शहर के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया और मार्केट में व्यवस्था देखी. कलेक्टर ने शहर के संजय बाजार, लालबाग बाजार और कृषि मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही निगम आयुक्त को सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए.
लालबाग बाजार का निरीक्षण करने के दौरान बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और एसपी ने सब्जी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाए रखने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर के मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. न ही सब्जी व्यापारी मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
मास्क पहनने की दी समझाइश
शिकायत मिलने के बाद रविवार को जिला प्रशासन की टीम शहर के तीनों मुख्य बाजार में निरीक्षण करने पहुंची. अधिकारियों ने सभी सब्जी व्यापारियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सभी तमाम सावधानियां बरतें.
जगदलपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर 600 एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
लालबाग बाजार को किया जाएगा शिफ्ट
कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही लालबाग बाजार को मुख्य बाजार संजय मार्केट में शामिल कर दिया जाएगा. क्योंकि देखा जा रहा है कि लालबाग में लगने वाले सब्जी मार्केट में भीड़ बढ़ने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. साथ ही जाम की स्थिति भी बन रही है. ऐसे में जल्द ही लालबाग बाजार को संजय बाजार में शामिल कर दिया जाएगा.
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसके तहत युवोदय के वॉलिंटियर्स की ओर से नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कलेक्टर ने सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों में इजाफा हो सकता है. इसके लिए कोविड सेंटर के लिए अपने भवन उपलब्ध कराकर प्रशासन का सहयोग करें.