ETV Bharat / state

जगदलपुर: 6 मवेशियों की मौत, 12 बीमार, पशु चिकित्सा विभाग पर गलत टीकाकरण का आरोप - पशु चिकित्सा विभाग पर गलत टीकाकरण का आरोप

आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में 6 मवेशियों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों पर गलत टीकाकरण करने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल 12 अन्य मवेशी भी बीमार है जिसका इलाज जारी है.

6-cattle-died
6 मवेशियों की मौत
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में देर रात 6 मवेशियों की अचानक मौत हो गई है. मवेशियों के मालिकों ने पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों पर गलत टीकाकरण करने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि टीकाकरण किए जाने बाद मवेशियों की मौत हुई है. आड़ावाल के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने शासन से मुआवजा देने और केस की जांच करवाने मांग की है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन किए जाने के बाद 12 अन्य मवेशी भी बीमार है. रात में हुए मवेशियों की मौत की जानकारी सुबह जब पशु चिकित्सा विभाग को मिली तो वहां हड़कंप मच गया. सुबह से ही गांव में विभाग के चिकित्सकों ने शिविर लगाकर बीमार मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल गंभीर रूप से बीमार हुए मवेशियों का इलाज जारी है.

6 मवेशियों की मौत के बाद हड़कंप

पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फैले मवेशियों में स्किन डिसीज नामक बीमारी को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान माड़पाल गांव के भी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग को आवेदन कर उनके मवेशियों की जांच करने की मांग की थी. लेकिन कल सुबह गांव पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने गांव के स्वस्थ मवेशियों का वैक्सीनेशन किया. जिसके बाद देर शाम से मवेशियों की हालत बिगड़ने लगी. देर रात 6 मवेशियों की मौत हो गई. उनकी मौत कैसे हुई यह जांच की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना का कहर: पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव

जनपद उपाध्यक्ष ने लगाए आरोप

आड़ावाल के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों की टीम ने बीमार मवेशियों की जगह स्वस्थ मवेशियों का वैक्सीनेशन कर दिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और मवेशियों की मौत हो गई. वहीं गांव के अन्य 10 से 12 मवेशियों का भी वैक्सीनेशन विभाग के चिकित्सकों ने किया है. जिसके बाद से मवेशियों की भी हालत बिगड़ने लगी है. कई मवेशी गंभीर रूप से बीमार है. सुब्रतो विश्वास ने पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से हुए मवेशियों के मौत का आरोप लगाते हुए उनके मालिकों को शासन की ओर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

सरकार पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आते ही मवेशियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए कई योजनाएं और अभियान चलाए हैं. लेकिन आए दिन हो रही घटनाओं ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तखतपुर में 50 गोवंश की मौत से हड़कंप मच गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के आदेश भी दिए थे. वहीं, भाजपा ने इस मसले पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. बता दें हाल ही में सरकार ने गोधन न्याय योजना लागू किया है. इसके अलावा सरकार रोका-छेका अभियान चला रही है.

जगदलपुर: आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में देर रात 6 मवेशियों की अचानक मौत हो गई है. मवेशियों के मालिकों ने पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों पर गलत टीकाकरण करने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि टीकाकरण किए जाने बाद मवेशियों की मौत हुई है. आड़ावाल के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने शासन से मुआवजा देने और केस की जांच करवाने मांग की है. जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन किए जाने के बाद 12 अन्य मवेशी भी बीमार है. रात में हुए मवेशियों की मौत की जानकारी सुबह जब पशु चिकित्सा विभाग को मिली तो वहां हड़कंप मच गया. सुबह से ही गांव में विभाग के चिकित्सकों ने शिविर लगाकर बीमार मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल गंभीर रूप से बीमार हुए मवेशियों का इलाज जारी है.

6 मवेशियों की मौत के बाद हड़कंप

पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फैले मवेशियों में स्किन डिसीज नामक बीमारी को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान माड़पाल गांव के भी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग को आवेदन कर उनके मवेशियों की जांच करने की मांग की थी. लेकिन कल सुबह गांव पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने गांव के स्वस्थ मवेशियों का वैक्सीनेशन किया. जिसके बाद देर शाम से मवेशियों की हालत बिगड़ने लगी. देर रात 6 मवेशियों की मौत हो गई. उनकी मौत कैसे हुई यह जांच की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना का कहर: पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव

जनपद उपाध्यक्ष ने लगाए आरोप

आड़ावाल के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों की टीम ने बीमार मवेशियों की जगह स्वस्थ मवेशियों का वैक्सीनेशन कर दिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और मवेशियों की मौत हो गई. वहीं गांव के अन्य 10 से 12 मवेशियों का भी वैक्सीनेशन विभाग के चिकित्सकों ने किया है. जिसके बाद से मवेशियों की भी हालत बिगड़ने लगी है. कई मवेशी गंभीर रूप से बीमार है. सुब्रतो विश्वास ने पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से हुए मवेशियों के मौत का आरोप लगाते हुए उनके मालिकों को शासन की ओर से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

सरकार पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आते ही मवेशियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए कई योजनाएं और अभियान चलाए हैं. लेकिन आए दिन हो रही घटनाओं ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तखतपुर में 50 गोवंश की मौत से हड़कंप मच गया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के आदेश भी दिए थे. वहीं, भाजपा ने इस मसले पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. बता दें हाल ही में सरकार ने गोधन न्याय योजना लागू किया है. इसके अलावा सरकार रोका-छेका अभियान चला रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.