ETV Bharat / state

कोविड नियमों के साथ गुरुवार से शुरू होगा गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला - बलौदाबाजार न्यूज

गुरुवार से गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला शुरू होगा. जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.

girodpuri jaitkhaam
गिरौदपुरी जैतखाम
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:26 PM IST

बलौदा बाजार: सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला गुरुवार से शुरू होगा. गुरुदर्शन मेले का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया गया है. मेले के पहले दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस दौरान यहां मेले में शामिल होते हैं. राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु और दर्शक सतनाम पंथ के प्रतीक स्मारक जैतखाम को देखने आते हैं.

गुरुवार से शुरू होगा गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेले में पहुंचने की अपील की है.

सभी जगहों पर होगी पेयजल की सुविधा
दर्शनार्थियों के लिए पेयजल एवं निस्तारी जल का पर्याप्त इंतजाम होगा. मंदिर परिसर, महराजी, छातापहाड़ एवं पंच कुण्डीय में अलग से पानी टंकी का इंतजाम रहेगा. निस्तार जल के लिए महराजी एनीकट सहित कटगी एवं अमोदी के पास जोक नदी को बांधकर पानी रोका जायेगा.

साफ-सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम
समुचित स्थलों पर बायोटाॅयलेट, चलित टाॅयलेट और स्थायी टाॅयलेटों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए. बिजली संबंधी जरूरत का भी आकलन कर समय रहते आवश्यक सुधार कर लिया जाए. गुरू निवास सहित सभी ठिकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी. पर्याप्त दवाईयां और एम्बुलेंस भी साथ रहेंगे.

मेले में नहीं होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीते दिन हुए बैठक के दौरान गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि इस बार मेले में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. इसलिए दर्शकों को रात्रि विश्राम ना करने की सलाह दी गई है. लिहाजा दिन में ही दर्शन और पूजा कर श्रद्धालु उसी दिन अपने घर लौट जाने की अपील की गई है.


कोविड नियमों का पालन करने की अपील :
जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने और दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने भी कहा है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो चुका है.कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. लिहाजा सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.

बलौदा बाजार: सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला गुरुवार से शुरू होगा. गुरुदर्शन मेले का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया गया है. मेले के पहले दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस दौरान यहां मेले में शामिल होते हैं. राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालु और दर्शक सतनाम पंथ के प्रतीक स्मारक जैतखाम को देखने आते हैं.

गुरुवार से शुरू होगा गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेले में पहुंचने की अपील की है.

सभी जगहों पर होगी पेयजल की सुविधा
दर्शनार्थियों के लिए पेयजल एवं निस्तारी जल का पर्याप्त इंतजाम होगा. मंदिर परिसर, महराजी, छातापहाड़ एवं पंच कुण्डीय में अलग से पानी टंकी का इंतजाम रहेगा. निस्तार जल के लिए महराजी एनीकट सहित कटगी एवं अमोदी के पास जोक नदी को बांधकर पानी रोका जायेगा.

साफ-सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम
समुचित स्थलों पर बायोटाॅयलेट, चलित टाॅयलेट और स्थायी टाॅयलेटों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए. बिजली संबंधी जरूरत का भी आकलन कर समय रहते आवश्यक सुधार कर लिया जाए. गुरू निवास सहित सभी ठिकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी. पर्याप्त दवाईयां और एम्बुलेंस भी साथ रहेंगे.

मेले में नहीं होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीते दिन हुए बैठक के दौरान गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि इस बार मेले में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. इसलिए दर्शकों को रात्रि विश्राम ना करने की सलाह दी गई है. लिहाजा दिन में ही दर्शन और पूजा कर श्रद्धालु उसी दिन अपने घर लौट जाने की अपील की गई है.


कोविड नियमों का पालन करने की अपील :
जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने और दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने भी कहा है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो चुका है.कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. लिहाजा सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.