ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: रात को खाने के बाद टहलने के लिए निकली महिला, खेत में मिला शव - खेत में मिला शव

पेंड्री गांव में तालाब से लगे खेत में एक जली हुई लाश मिली है. मृतका के परिजन ने बताया कि अंजनी और प्रमाद का विवाह एक साल पहले हुआ था. अंजनी मानसिक रूप से बिमार थी साथ ही उसे कई बिमारियां भी थी.

मृतका का शव
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:37 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा से 4 किमी दूर पेंड्री गांव में तालाब के किनारे एक महिला की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कि है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं मामले में पुलिस ने अत्महत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भेज दिया है.

खेत में मिला महिला का शव

मामला भाटापारा थाने क्षेत्र का है. यहां पेंड्री गांव में तालाब से लगे खेत में एक जली हुई लाश मिली है. तालाब में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शव गांव में ही रहने वाले एक युवक प्रमाद गेंड्रे की पत्नी अंजनी गेंड्रे का है.

मानसिक रूप से बिमार थी मृतका
मृतका के परिजन ने बताया कि अंजनी और प्रमाद का विवाह एक साल पहले हुआ था. अंजनी मानसिक रूप से बिमार थी साथ ही उसे कई बिमारियां भी थी. उन्होंने बताया कि अंजनी आधी रात भोजन के बाद चुपचाप अपने घर से निकल गई. घरवालों ने आस-पास के जगहों पर तलाश किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. इसके बाद सुबह अंजनी का शव मिलने की खबर मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा से 4 किमी दूर पेंड्री गांव में तालाब के किनारे एक महिला की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कि है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं मामले में पुलिस ने अत्महत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भेज दिया है.

खेत में मिला महिला का शव

मामला भाटापारा थाने क्षेत्र का है. यहां पेंड्री गांव में तालाब से लगे खेत में एक जली हुई लाश मिली है. तालाब में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शव गांव में ही रहने वाले एक युवक प्रमाद गेंड्रे की पत्नी अंजनी गेंड्रे का है.

मानसिक रूप से बिमार थी मृतका
मृतका के परिजन ने बताया कि अंजनी और प्रमाद का विवाह एक साल पहले हुआ था. अंजनी मानसिक रूप से बिमार थी साथ ही उसे कई बिमारियां भी थी. उन्होंने बताया कि अंजनी आधी रात भोजन के बाद चुपचाप अपने घर से निकल गई. घरवालों ने आस-पास के जगहों पर तलाश किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. इसके बाद सुबह अंजनी का शव मिलने की खबर मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:भाटापारा से 4 किमी दुर ग्राम पेड्री मे तालाब के किनारे मिली महिला की जली हुई लाश,मानसिक कमजोर एवं बिमारी के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है,पुलिस ने लाश को ग्रामीणो की मदद से ट्रेक्टर के द्वारा भेजा पोस्टमार्टम के लिए,ग्रामीण थाना भाटापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी होना बताया।

भाटापारा - भाटापारा से लगे हुए लगभग 4 किमी दुरी पर स्थित ग्राम पेंड्री मे उस वक्त सनसनी फैल गई जब तालाब मे नहाने ग्रामीण लोग गए और तालाब से लगे खेत मे एक जली हुई लाश मिली जिसके बाद पुलिस को ग्रामीणो ने सूचना दी, पुलिस पेड्री ग्राम पहॅुच कर अपनी तप्तीस जारी कि तो पता चला कि पेड्री गांव का रहने वाला युवक प्रमाद गेंडेª की पत्नि अंजनी गेंड्रे थी जो रा़ि़त्र के समय भोजन करने के पश्चात आधी रात को चुपचाप अपने घर से निकल गई जिसके बाद घर वालो ने आस पास के स्थानो मे तलाश किया एवं रात्रि मे ही महिला के मायके जो उसी गांव मे है उसको सुचना दी गई जिन्होने मायके नही आना बताया। और वो भी खोजने लगे तब सुबह के समय ग्रामीणो के द्वारा खेत मे किसी महिला की जली हुई लाश मिलने की जानकारी फिरंता और प्रमोद को हुई जिसके बाद तालाब किनारे खेत मे जाकर उस जली हुई लाश की शिनाख्ति की तब अंजनी गेंड्र , प्रमोद की पत्नि के रूप मे शिनाख्ति हुई। घर वालो से पता करने पर बताया कि प्रमादे और अंजनि का विवाद समाजिक रिती रिवाज से एक साल पहले हुआ था इनके कोई बच्चे नही थे , वही आगे चल के पता चला कि अंजनि मानसिक रूप से बिमार थी और दमा , बलगम जैसे भी कई बिमारीया थी जिसके इलाज के लिए जगह जगह घुंमना भी चल रहा था , जो कल रात्रि के लगभग 1 बजे घर से बिना किसी को बताये निकल गई ,घर मे किसी प्रकार का विवाद भी नही होना बताया घर वालो ने। सुबह खेत मे जली हुई अंजनि कल लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर ग्रामीणो की मदद से ट्रेक्टर के माध्यम से जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए भाटापारा चिर घर भेजा वही थाना प्रभारी आरएस ठाकुर ने कार्यवाही जारी होने की बात कही।

बाइट - फिरंता चेलक , परिजन
बाइट - आरएस ठाकरु , थाना प्रभारी ग्रामीण थाना भाटापारा
Body:nConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.