ETV Bharat / state

बिना मैन्युफैक्टर डेट के बिक रहा पानी, अधिकारियों को नहीं है जानकारी

कसडोल के बरपाली गांव के पानी पाऊच बनाने वाली फैक्ट्री की लापरवाही का मामला सामने आया है. फैक्ट्री जो पानी पाऊच बना रही है उसमें मैन्युफैक्चर डेट ही नहीं है. मामले में अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

बिना मैन्युफैक्टर डेट के बिक रहा है पानी पाउच
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 10:41 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल ब्लॉक मुख्यालय के बरपाली गांव में सालों से नीर एक्वा के नाम से पानी बॉटल और पाऊच की फैक्ट्री संचालित है जिसमें गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पानी पाऊच में किसी प्रकार का मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं लिखा है.

बिना मैन्युफैक्टर डेट के बिक रहा है पानी पाउच

खाद्य विभाग और आला अधिकारियों की अनदेखी की वजह से गलत काम करने वाले लोगो को शय मिल रहा है. जिले में ऐसे कई पानी पाऊच की फैक्ट्री है जिनके पानी पाऊच में मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं है.

'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं'

मामले में तहसीलदार का कहना है कि 'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. आपके (ETV भारत) माध्यम से ये हमें जानकारी मिली है'. आखिर खाद्य विभाग ये कैसी जिम्मेदारी निभा रहा है जो उनके नाक के नीचे ऐसे गोरख धंधे संचालित हो रहे हैं और अधिकारियों को कोई जानकारी ही नहीं है.

मामले में कार्रवाई करेंगे : तहसीलदार

तहसीलदार एस एल सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि 2-3 दिन में हम मामले में कार्रवाई करेंगे. अब देखना ये होगा कि तहसीलदार का आश्वासन, आश्वासन ही रहेगा या कोई कार्रवाई भी होगी.
मामले में पानी पाऊच फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि जल्द ही पाऊच में डेट डालने वाली मशीन लाई जाएगी जिससे की लोगों को डेट लिखा हुआ पाऊच मिलेगा.

बलौदाबाजार: कसडोल ब्लॉक मुख्यालय के बरपाली गांव में सालों से नीर एक्वा के नाम से पानी बॉटल और पाऊच की फैक्ट्री संचालित है जिसमें गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पानी पाऊच में किसी प्रकार का मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं लिखा है.

बिना मैन्युफैक्टर डेट के बिक रहा है पानी पाउच

खाद्य विभाग और आला अधिकारियों की अनदेखी की वजह से गलत काम करने वाले लोगो को शय मिल रहा है. जिले में ऐसे कई पानी पाऊच की फैक्ट्री है जिनके पानी पाऊच में मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं है.

'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं'

मामले में तहसीलदार का कहना है कि 'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. आपके (ETV भारत) माध्यम से ये हमें जानकारी मिली है'. आखिर खाद्य विभाग ये कैसी जिम्मेदारी निभा रहा है जो उनके नाक के नीचे ऐसे गोरख धंधे संचालित हो रहे हैं और अधिकारियों को कोई जानकारी ही नहीं है.

मामले में कार्रवाई करेंगे : तहसीलदार

तहसीलदार एस एल सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि 2-3 दिन में हम मामले में कार्रवाई करेंगे. अब देखना ये होगा कि तहसीलदार का आश्वासन, आश्वासन ही रहेगा या कोई कार्रवाई भी होगी.
मामले में पानी पाऊच फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि जल्द ही पाऊच में डेट डालने वाली मशीन लाई जाएगी जिससे की लोगों को डेट लिखा हुआ पाऊच मिलेगा.

Intro:बलौदाबाजार :- कसडोल ब्लाक मुख्यालय के ग्राम बरपाली में सालों से नीर एक्वा के नाम से पानी बॉटल और पाऊच की फैक्ट्री हैं जिसे गांव के ही हेमंत निराला संचालित कर रहा हैं । पानी पाऊच में स्प्ष्ट लिखा हूँ बेस्ट बिफोर वन मन्थ फॉर्म द डेट ऑफ पैकिंग मतलब पैंकिग तारिक से एक माह तक ही पानी पीने योग्य रहेगा लेकिन बड़ी बात ये हैं कि पाऊच में किसी प्रकार का मैनुयुफेक्चर डेट ही नही हैं.
Body:बलौदाबाजार खाद्य विभाग के साथ और भी आलाधिकारी हैं जिनकी नदर अंदाज का फायदा गलत गतिविधि को सेय मिल रहा है, जिले में ऐसे कई पानी पाऊच की फैक्ट्री हैं जिसमे मैनुयुफेक्चर तारीफ नही और लिखा होता हैं बेस्ट बिफोर वन मन्थ पैकिंग लेकिन पता कब चलेगा कि पैकिंग हुई कब हैं, स्वास्थ के खराब होने में बहोत बड़ा कारण पानी होता हैं ऐसे में अधिकारी का ये रवैया चिंता का विषय हैं । मामले में कसडोल तहसीलदार कहते है मामले की जानकारी हमारे द्वारा हो रही हैं आखिर विभाग अपनी कौन सी जिम्मेदारी निभा रही हैं जो नाक के नीचे ऐसे गोरख धंधा हो रहा हैं और अधिकारी अपने चैंबर में बैठे है वैसे तहसीलदार एस एल सिंन्हा ने आश्वासन दिए हैं बहोत जल्द कार्यवाही की जाएगी अब देखना दिलचस्प होंगा तहसीलदार की आश्वासन , आश्वासन तक ही रहेगा या कोई कार्यवाही भी होंगी ।।
बरपाली में स्थित पानी पाऊच की फैक्ट्री के संचालक अपनी कमी मानते हुए कह रहे है कि पाऊच में बहोत जल्द डेट डालने वाला मशीन लाया जाएगा लेकिन बड़ी बात आखिर ऐसा सालों से चलता आ रहा हैं फिर विभाग से इतनी बड़ी चूक हुई कैसे आखिर ऐसा कौन सी जादुई छड़ी फैक्ट्री के संचालक के पास है जो अधिकारियों पर घुमाकर नजर बन्द कर धड़ल्ले से अपना धंधा चलाते आ रहे है ।।
Conclusion:बाईट01 :- हेमंत निराला - नीर एक्वा पानी पाऊच का संचालक

बाइट02 :- एस.एल. सिंन्हा तहसीलदार कसडोल

नोट - तहसीलदार की बाईट मोजो से भेजा जा रहा है.
Last Updated : Oct 13, 2019, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.