बलौदाबाजार: कसडोल ब्लॉक मुख्यालय के बरपाली गांव में सालों से नीर एक्वा के नाम से पानी बॉटल और पाऊच की फैक्ट्री संचालित है जिसमें गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पानी पाऊच में किसी प्रकार का मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं लिखा है.
खाद्य विभाग और आला अधिकारियों की अनदेखी की वजह से गलत काम करने वाले लोगो को शय मिल रहा है. जिले में ऐसे कई पानी पाऊच की फैक्ट्री है जिनके पानी पाऊच में मैन्युफेक्चर डेट ही नहीं है.
'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं'
मामले में तहसीलदार का कहना है कि 'हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. आपके (ETV भारत) माध्यम से ये हमें जानकारी मिली है'. आखिर खाद्य विभाग ये कैसी जिम्मेदारी निभा रहा है जो उनके नाक के नीचे ऐसे गोरख धंधे संचालित हो रहे हैं और अधिकारियों को कोई जानकारी ही नहीं है.
मामले में कार्रवाई करेंगे : तहसीलदार
तहसीलदार एस एल सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि 2-3 दिन में हम मामले में कार्रवाई करेंगे. अब देखना ये होगा कि तहसीलदार का आश्वासन, आश्वासन ही रहेगा या कोई कार्रवाई भी होगी.
मामले में पानी पाऊच फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि जल्द ही पाऊच में डेट डालने वाली मशीन लाई जाएगी जिससे की लोगों को डेट लिखा हुआ पाऊच मिलेगा.