बलौदाबाजार: कसडोल ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे ग्राम खपरीडीह के आश्रित गांव नवीन अमसीडीह में रहने वाले ग्रामीण पिछले दो साल से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. बता दें कि गांव में अभी तक बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है.
कसडोल ब्लॉक मुख्यालय के खपरीडीह में रहने वाले लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं. ट्रांसफार्मर के अभाव की वजह से गांव में दूसरी जगह से बिजली ली जा रही है. गांव में एक ही ट्रांसफार्मर है और ओवर लोड होने की वजह से पूरा गांव लो वोल्टेज से परेशान हैं.
पढ़ें :बलौदाबाजार में तेजी से लापता हो रहे बच्चे, सालभर में 105 पर पहुंचा आंकड़ा
शिकायत के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला
वहीं गांव के सरपंच कहते हैं कि, 'कई बार कसडोल के कार्यपालन अभियंता से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक आश्वासन ही मिला है.
पढ़ें :बलौदाबाजार में तेजी से लापता हो रहे बच्चे, सालभर में 105 पर पहुंचा आंकड़ा
परेशान ग्रामीणों ने मीडिया से की बात
कार्यपालन अभियंता राजकुमार सोनकर से बात करने पर उन्होंने कहा कि, 'कार्यालय में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी तक उस गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है. जैसे ही हमारे पास ट्रांसफार्मर आएगा लगा दिया जाएगा'.