बलौदाबाजार : पैरागुड़ा में महानदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इसके विरोध में 200 से अधिक ग्रामीणों ने नदी तट पर धरना प्रदर्शन किया. और पोकलेन,जेसीबी सहित 53 हाइवा को रोक दिया.
बता दें कि पैरागुड़ा महानदी पर रेत का अवैध उत्खनन काफी दिनों से हो रहा था, ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारी से इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासनिक अमले ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था. बावजूद इसके रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया. यही वजह थी कि गांववालों को मजबूरी में विरोध प्रदर्शन का रुख अख्तियार करना पड़ा.
गांववालों के विरोध के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए क्या कार्रवाई करता है.