बलौदाबाजार: कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत की थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन किया है.
कसडोल जनपद पंचायत के पुटपुरा ग्राम पंचायत में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. लगातार हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने देर रात 10 हाईवा, चेन माउंटिंग, जेसीबी को रोककर धरना-प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने विधायक, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम के खिलाफ जमकर विरोध जताया है. साथ ही समय पर अधिकारी के नहीं पहुचने से गुस्साए ग्रामीणों ने कई गाड़ियों के चक्कों की हवा खोल दी.
पढ़ें: कवर्धा: सामाजिक भवन अतिक्रमण मामले में छिड़ी जंग, NH पर लोगों ने किया चक्काजाम
ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कसडोल SDM और TI पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराने का कोशिश की. आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर के आने बाद हंगामा शांत करने की बात कही है.