बलौदा बाजार: बारनवापारा जंगल(Barnawapara Jungle) से भटक कर एक भालू कसडोल(Kasdol) के रिहायशी इलाके में घुस गया है. भालू को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वह विभाग से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे से एक भालू कसडोल के मोहतरा गांव (Mohtra Village) में घुस गया. जिसे जंगल में छोड़ने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.
भालू की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है. भालू को देखने मौके पर भारी भीड़ जुट गई है, जिसे हटाने वन विभाग के साथ-साथ कसडोल पुलिस भी मौजूद है. लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक भालू को वापस जंगल भागने वन विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है.
VIDEO: डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास रात में देखा गया भालू
पिछले कई घंटे से बाड़ी में सोया है भालू
भालू की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंच चुका है. लेकिन अब तक विभाग के द्वारा भालू को भगाने कोई भी पहल नहीं की गई है. वन विभाग का कहना है कि रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. मामला सोनाखान वन परिक्षेत्र का है.