बलौदा बाजारः बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों की बाड़ी से 11 किलो बारूद और बारूद बत्ती बरामद हुई है. बताया जा रहा है दोनों आरोपियों ने अपनी बाड़ी में बारूद छिपा रखे थे.
आरोपियों ने अपने घर में 11 किलो बारूद और बारूद बत्ती छिपाई हुई है, इसकी जानकारी जिला एसपी नीतू कमल को मिली थी. जिसके बाद भटगांव पुलिस ने कार्रवाई की.
मामला भटगांव थाना क्षेत्र के चिकनीडीह गांव का है. जिन आरोपियों के घर से 11 किलो बारूद और बारूद बत्ती बरामद हुई है उनका नाम भीम चंद्रा और सकराम चंद्रा बताया जा रहा है.