बालौदा बाजार: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कबाड़ी दुकान संचालक गोपाल साहू को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रक से अवैध कबाड़ जब्त किया है. अवैध कबाड़ की कीमत लगभग 7 लाख 35 हजार है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरिया में महुआ बीनने को लेकर विवाद, 6 लोग गिरफ्तार
मुखबीर से सूचना मिली थी कि ट्रक में एमएस स्क्रेप, लोहा और अन्य संदिग्ध लोहे का सामान ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड बलौदाबाजार पहुंचकर ट्रक को रोककर तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने अवैध कबाड़ जब्त किया. जिसकी कीमत 7 लाख से अधिक बताई जा रही है. आरोपियों के नाम गोपाल साहू पिता माखन लाल उम्र 40 साल, पुरानी बस्ती बलौदाबाजार और रवि कुमार सेन पिता राधेश्याम उम्र 36 साल, ग्राम मोहतरा थाना कसडोल है.