ETV Bharat / state

भाटापारा में दाल की बोरियों से लदा ट्रक घर में घुसा, ड्राइवर घायल - घर में घुसा ट्रक

भाटापारा के मिलों से दाल की बोरियां लेकर बलौदाबाजार जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल है.

road-accident-in-bhatapara
ट्रक जा घुसा घर में
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:45 AM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा के रिहायशी इलाके में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है. दरअसल लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में तहसील के पास भाटापारा से बलौदाबाजार की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर इलाके के एक घर में जा घुसा. घर में मौजूद लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. इसके साथ ही ड्राइवर का इलाज भाटापारा के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, भाटापारा के तहसील कार्यालय के पास से बलौदाबाजार जाने के लिए एक सड़क है. भाटापारा के मिलों से दाल की बोरियां लेकर ट्रक बलौदाबाजार जा रहा था. ट्रक काफी तेज गति में था. तहसील के पास सड़क पर पड़ने वाले अंधे मोड़ पर ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ट्रक सीधे जाकर राजेश पाल नाम के शख्स के घर की दीवार से जा टकराया. घटना के दौरान ट्रक वहीं पलट गया. इससे ट्रक में लदा सारा सामान जमीन पर बिखर गया. ट्रक में दाल की कई बोरियां थीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, बाल-बाल बचे यात्री

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान हादसों में काफी कमी देखी गई थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद से लगातार हादसों में इजाफा हो रहा है. रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा में हादसे बढ़े हैं. कांकेर के पखांजूर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी. बिलासपुर से हैदराबाद जा रही बस और कार में जबरदस्त टक्कर हुई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए थे. वहीं 1 जुलाई को भी निजी कंपनी की एक बस कर्मचारियों को लेकर जाते हुए हादसे का शिकार हो गई थी. दरअसल रायगढ़ के कबीर चौक इलाके में बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था और उसकी मौत हो गई. इसकी वजह से बस हादसे का शिकार हो गई थी.

बलौदाबाजार: भाटापारा के रिहायशी इलाके में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है. दरअसल लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में तहसील के पास भाटापारा से बलौदाबाजार की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर इलाके के एक घर में जा घुसा. घर में मौजूद लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. इसके साथ ही ड्राइवर का इलाज भाटापारा के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, भाटापारा के तहसील कार्यालय के पास से बलौदाबाजार जाने के लिए एक सड़क है. भाटापारा के मिलों से दाल की बोरियां लेकर ट्रक बलौदाबाजार जा रहा था. ट्रक काफी तेज गति में था. तहसील के पास सड़क पर पड़ने वाले अंधे मोड़ पर ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ट्रक सीधे जाकर राजेश पाल नाम के शख्स के घर की दीवार से जा टकराया. घटना के दौरान ट्रक वहीं पलट गया. इससे ट्रक में लदा सारा सामान जमीन पर बिखर गया. ट्रक में दाल की कई बोरियां थीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, बाल-बाल बचे यात्री

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान हादसों में काफी कमी देखी गई थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट के बाद से लगातार हादसों में इजाफा हो रहा है. रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा में हादसे बढ़े हैं. कांकेर के पखांजूर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी. बिलासपुर से हैदराबाद जा रही बस और कार में जबरदस्त टक्कर हुई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए थे. वहीं 1 जुलाई को भी निजी कंपनी की एक बस कर्मचारियों को लेकर जाते हुए हादसे का शिकार हो गई थी. दरअसल रायगढ़ के कबीर चौक इलाके में बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था और उसकी मौत हो गई. इसकी वजह से बस हादसे का शिकार हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.