ETV Bharat / state

शिक्षक के घर में पुलिस का छापा, अवैध शराब बरामद

पुलिस ने शिक्षक के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.

आरोपी शिक्षक
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 2:16 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा से 13 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अर्जूनी गांव में महिला कंमाडो ने शिक्षाकर्मी को अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

शिक्षक के घर में छापा

शिक्षक के पास से 31 पाव अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

अवैध शराब बेचने का करना था काम
भाटापारा से लगे अर्जूनी गांव में शिक्षाकर्मी नौकरी के साथ ही अवैध शराब बेचने का काम करता था. कई बार शिकायत होने के बावजूद रंगेहाथ नहीं पकड़ने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी.

महिला कमांडो ने मारा छापा
कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांववाले शिक्षक से परेशान थे. महिला कमांडो और गुलाबी गैंग ने शिक्षक पर अपनी नजर जमाए रखी थी. मौका पाते ही महिला कमांडो की टीम ने शिक्षक राजेंद्र ध्रुव के घर पर छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
इसके बाद महिला कमांडो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को 24 पाव अंग्रेजी और 7 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

बलौदाबाजार: भाटापारा से 13 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अर्जूनी गांव में महिला कंमाडो ने शिक्षाकर्मी को अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

शिक्षक के घर में छापा

शिक्षक के पास से 31 पाव अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

अवैध शराब बेचने का करना था काम
भाटापारा से लगे अर्जूनी गांव में शिक्षाकर्मी नौकरी के साथ ही अवैध शराब बेचने का काम करता था. कई बार शिकायत होने के बावजूद रंगेहाथ नहीं पकड़ने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी.

महिला कमांडो ने मारा छापा
कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांववाले शिक्षक से परेशान थे. महिला कमांडो और गुलाबी गैंग ने शिक्षक पर अपनी नजर जमाए रखी थी. मौका पाते ही महिला कमांडो की टीम ने शिक्षक राजेंद्र ध्रुव के घर पर छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
इसके बाद महिला कमांडो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को 24 पाव अंग्रेजी और 7 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

Intro:भाटापारा से 13 किमी दुर अर्जूनी ग्राम मे महिला कंमाडो ने गांव के ही षिक्षाकर्मी षिक्षक को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा रंगेहाथ , ग्रामीण पुलिस ने षिक्षक को 31 पाव अंग्रेजी एवं देषी शराब के साथ किया गिरफ्तार, और भेजा न्यायायिक रिमांड परBody:भाटापारा से लगे एक बड़ा गांव अर्जूनी जहां एक षिक्षक ही गांव मे बेचता था शराब , षिक्षाकर्मी नौकरी करने वाला षिक्षक गांव मे ही शराब बेचने की कोचियागिरी करता था जिसकी षिकायत कई बार हुई लेकिन षिक्षक राजेंद्र ध्रुव के रंगेहाथ नही पकड़ाने से कोई भी कार्यवाही इस पर नही हो पाती थी , जिसके चलते पुरे ग्रामवासी त्रस्त थे , गंाव के माहौल को एक षिक्षक होते हुए भी खराब करने मे राजेंद्र का हाथ था जिसके चलते षिक्षा का मंदिर जिस स्कुल मे वो पढाता था वो भी बदनाम होने लगा था , जिस पर महिला कमाडों गुलाबी गैंग ने अपनी नजर बना कर रखा थी और मौका पाते ही आज उसके घर पर महिला कमांडो ने छापा मारा और षिक्षाकर्मी राजेंद्र ध्रुव को रंगे हाथ पकड़ा और ग्रामीण थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टिम बना कर गांव मे सर्च किया और महिला कमांडो की रिपोर्ट पर आरोपी को 24 पाव देषी एवं 7 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया । और थाने लाकर कागजी कार्यवाही करने के बाद न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।

बाइट - नरेष चैहान,टीआई ग्रामीण थाना भाटापारा - महिला कंमाडो है किसी व्यक्ति को दारू का परिवहन करते हुए पकड़े है उसकी रिपोर्ट मे तत्काल यहां से टिम रवाना की गई , टीम के द्वारा वहां जाके सर्च किया गया तो वहां का जो आरोपी है राजेंद्र ध्रुव वह अपने पास मे करिबन 31 पौवा जो कोल्मिबिया का है रखा हुआ था जिसे महिला कंमाडो द्वारा पकड़ के रखा गया था पुछताछ मे उसने स्वीकार किया की वो एक चिट्टी नाम का व्यक्ति है उसे दारू लाने दिया था खुद वो दारू का सप्लाई करता है और गांव मे बेचता है , इस आधार पर उसमे 34(2) की कार्यवाही की गई है और उसमे आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड मे न्यायालय भेजा जा रहा है। पुछताछ मे इसने बताया कि ये षिक्षाकर्मी है और पुर्व मे भी इसका लड़का दारू के ही केष मे बंद हुआ था ।
Conclusion:n
Last Updated : Jul 14, 2019, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.