बालोद : गुंडरदेही जनपद पंचायत में काम करने के लिए अलग-अलग जिलों से आए मजदूरों को उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया है. प्रशासन ने यहां फंसे मजदूरों को बस की सुविधा मुहैया कराकर 25 अप्रैल की शाम को रवाना किया.
यहां मजदूर महासमुंद, कसडोल, बलौदाबाजार से ईंट भट्ठे में काम करने आए हुए थे. जिसमें गुंजरदेही से 9 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. वहीं डौंडीलोहारा से 35 मजदूर जिसमें 17 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल थी.
इस पूरी व्यवस्था में SDM प्रियंका वर्मा, गुंडरदेही जनपद पंचायत CEO शैलेश भगत, गुंडरदेही तहसीलदार अशवन कुमार पुषाम और प्रशासनिक अमला का योगदान रहा. कुल 53 लोगों को चार बसो में दो-दो वाहन प्रभारी के साथ रवाना किया गया.