बालौदा बाजार: भाटापारा में बिजली संशोधन बिल 2020 को लेकर श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया है. यहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 1 जून (सोमवार) को काला पट्टी बांद काम पर आये. कर्मचारी केंद्र सरकार से नाराजगी जता रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 से कर्मचारियों पर आर्थिक मार पड़ेगी.
बताया जा रहा है, बिजली संशोधन बिल 2020 को लेकर श्रमिक संगठनों में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है. भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के संशोधन प्रस्ताव को लेकर नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिकल एम्पलाइज और इंजिनियर ने प्रदेश भर में 1 जून को काला दिवस के रूप में मनाया.
पढ़ेंं- रायपुर: वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक का आदेश वापस लेने की मांग
सरकार के खिलाफ विरोध
भाटापारा विद्युत मंडल के कर्मचारी अपने घर से काली पट्टी बांधकर कार्य स्थल पर पहुंचे थे. विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली संशोधन बिल को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर कर्मचारी काला दिवस मना रहे हैं. दरअसल, नई टैरिफ नीति में सब्सिडी और क्रॉस सब्सिडी खत्म कर दी गई है, जिससे किसी को भी लागत से कम किमत पर बिजली नहीं दी जाएगी. इससे पहले किसानों और गरीब रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को 500 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती थी.