बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: वार्ड 12 झुमरपाली में ब्लॉक का सबसे बड़े स्टेडियम का काम पिछले 10 सालों से अधूरा है, जिसके चलते क्रिकेट के शौकीन युवा खिलाड़ी अब मजबूरन खलिहानों में पिच बनाकर खेलने को मजबूर है.
झुमरपाली में बनाए जा रहे क्रिकेट स्टेडियम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की अनदेखी के कारण अभी तक नहीं बन पाया है. स्टेडियम में बना ड्रेसिंग रूम अब कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है. वहीं स्टेडियम के चारों ओर लगे बिजली के पोल चोरी हो चुके हैं. ड्रेसिंग रूम में लगे दरवाजे-खिड़की भी चोरों ने निकाल लिए हैं.
मामले में क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि 10 साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष रहे बरभव ने लगभग 17 लाख 50 हजार में स्टेडियम बनवाया था, जो कि आज तक बन कर तैयार नहीं हो पाया. खिलाड़ियों ने शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को मीडिया के माध्यम से पूरी कराने की मांग कर रहे है, ताकि खेल मैदान का लाभ क्षेत्र के खिलाड़ियों को मिल सके.