बलौदा बाजारः शहर में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले एक माह में कुल लोगों की 20 जान जा चुकी है. इसे रोकने के लिए एसपी नीतू कमल ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.
एसपी ने लोगों से कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, साथ ही बाइक पर 2 लोगों से ज्यादा नहीं बैठें. एसपी ने लोगों से कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की भी अपील की.
बता दें कि जिले में 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 5 हजार 299 वाहनों का चालान काटा गया. इसमें 11 लाख 65 हज़ार 300 रुपए की वसूली की गई है. वहीं पांच वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए गए.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
बताया जा रहा है कि जो वाहन पहले जांजगीर, रायगढ़, सरायपाली के राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर रायपुर जाती थी, वही भारी वाहन अपना टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गिधौरी-कसडोल और बालौदा बाजार होते हुए रायपुर जा रही है. इसके कारण इन मार्गो में भारी वाहनों की संख्या 10 गुना बढ़ गयी है. इस पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.