ETV Bharat / state

भाटापारा में 10वें साल भी हो रहा श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन

बलौदाबाजार के भाटापारा में हर साल की तरह इस साल भी श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जो कि 24 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा.

Shri Sahastra Chandi Mahayagya is organized in Bhatapara for the 10th year
भाटापारा में 10वें साल भी हो रहा श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:50 AM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा में पिछले 9 साल से लगातार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत इस साल यानी 10वें साल भी श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ और संत समागम का आयोजन हो रहा है. इसमें रोजाना आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री के राम कथा का आयोजन और अन्य पूजा-पाठ का कार्यक्रम हो रहा है.

सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन

बता दें कि 'भाटापारा में यज्ञ का कार्यक्रम यज्ञ स्थल नाका नंबर 1 के पास होता रहा है. वहीं यज्ञ का कार्यक्रम इस बार 12 दिनों तक रहेगा, जो 24 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा, जिसमें यज्ञ के साथ आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री की राम कथा सप्ताह का आयोजन भी किया गया है. इसके अलावा जनेऊ संस्कार , 151 जोड़ों के की ओर से सुंदरकांड का पाठ , भजन संध्या और महाभंडारा का कार्यक्रम भी होगा.

यज्ञ का आयोजन
जानकारी के मुताबिक भाटापारा के हर वर्ग के लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है, जहां यज्ञ और भगवान की कथा सुनने रोजाना सैकड़ों की संख्या में नगर वासी पहुंचते हैं. भाटापारा में लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहता है, जिसमें भाटापारा के राम सप्ताह जो 100 साल की ओर बढ़ रहा है. वहीं भाटापारा की रामलीला जो 100 साल पूरा कर चुका है. यह सब इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं.

पढ़े: आम बजट 2020 : 6 हजार करोड़ की कमाई करने वाला कोरबा अब भी रेल सुविधाओं में फिसड्डी

राम कथा प्रवचन करने वाले पंडित प्रमोद शास्त्री ने बताया कि 'भाटापारा के पावन धरा पर भगवान के कार्यक्रम सालभर होते हैं, जिसके कारण से भाटापारा का एक नाम धर्म नगरी भी है. सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान यज्ञ आयोजन समिति की ओर से किया जाता है.' लेकिन आयोजन करने वालों का कहना है कि 'समिति का नाम सिर्फ एक आधार है इस यज्ञ के कार्यक्रम में पूरे भाटापारा वासियों का सहयोग और साथ मिलता है.'

बलौदाबाजार: भाटापारा में पिछले 9 साल से लगातार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत इस साल यानी 10वें साल भी श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ और संत समागम का आयोजन हो रहा है. इसमें रोजाना आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री के राम कथा का आयोजन और अन्य पूजा-पाठ का कार्यक्रम हो रहा है.

सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन

बता दें कि 'भाटापारा में यज्ञ का कार्यक्रम यज्ञ स्थल नाका नंबर 1 के पास होता रहा है. वहीं यज्ञ का कार्यक्रम इस बार 12 दिनों तक रहेगा, जो 24 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा, जिसमें यज्ञ के साथ आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री की राम कथा सप्ताह का आयोजन भी किया गया है. इसके अलावा जनेऊ संस्कार , 151 जोड़ों के की ओर से सुंदरकांड का पाठ , भजन संध्या और महाभंडारा का कार्यक्रम भी होगा.

यज्ञ का आयोजन
जानकारी के मुताबिक भाटापारा के हर वर्ग के लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है, जहां यज्ञ और भगवान की कथा सुनने रोजाना सैकड़ों की संख्या में नगर वासी पहुंचते हैं. भाटापारा में लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहता है, जिसमें भाटापारा के राम सप्ताह जो 100 साल की ओर बढ़ रहा है. वहीं भाटापारा की रामलीला जो 100 साल पूरा कर चुका है. यह सब इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं.

पढ़े: आम बजट 2020 : 6 हजार करोड़ की कमाई करने वाला कोरबा अब भी रेल सुविधाओं में फिसड्डी

राम कथा प्रवचन करने वाले पंडित प्रमोद शास्त्री ने बताया कि 'भाटापारा के पावन धरा पर भगवान के कार्यक्रम सालभर होते हैं, जिसके कारण से भाटापारा का एक नाम धर्म नगरी भी है. सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान यज्ञ आयोजन समिति की ओर से किया जाता है.' लेकिन आयोजन करने वालों का कहना है कि 'समिति का नाम सिर्फ एक आधार है इस यज्ञ के कार्यक्रम में पूरे भाटापारा वासियों का सहयोग और साथ मिलता है.'

Intro:भाटापारा मे पिछले 9 वर्ष से नाका नंबर 1 के पास यज्ञ स्थल पर लगातार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस साल 10वें वर्ष में श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं संत समागम का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रतिदिन आचार्य पंडित श्री प्रमोद शास्त्री जी के राम कथा का आयोजन और साथ ही अन्य पूजा-पाठ भी कार्यक्रम हो रहा हैं।
Body:भाटापारा में पिछले 9 साल से लगातार यज्ञ का कार्यक्रम यज्ञ स्थल नाका नंबर एक के पास होता रहा है जिसमें इस वर्ष दसवें साल में पर श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 12 दिन के कार्यक्रम जारी है जो 24 फरवरी से 4 फरवरी मंगलवार तक चलेगा जिसमें यज्ञ के साथ आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री जी की राम कथा सप्ताह का आयोजन भी किया गया है इसके अलावा जनेऊ संस्कार , 151 जोड़ों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ , भजन संध्या और महाभंडारा का कार्यक्रम भी होगा भाटापारा के हर वर्ग के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है जहां यज्ञ और भगवान की कथा सुनने रोजाना सैकड़ों की संख्या में नगर वासी वहां पहुंचते हैं । भाटापारा में लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहता है जिसमें भाटापारा के राम सप्ताह जो 100 साल की ओर बढ़ रहा है और भाटापारा की रामलीला जो 100 साल पूरा कर चुका है यह सब इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं राम कथा प्रवचन करने वाले आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री बताते हैं कि भाटापारा के पावन धरा पर भगवान के कार्यक्रम सालभर होते हैं जिसके कारण से भाटापारा का एक नाम धर्म नगरी भी है सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान यज्ञ आयोजन समिति द्वारा किया जाता है लेकिन आयोजन करने वाले कहते हैं कि समिति का नाम सिर्फ एक आधार है इस यज्ञ के कार्यक्रम में पूरे भाटापारा वासियों का सहयोग और साथ मिलता है भाटापारा में आचार्य प्रमोद शास्त्री जी का प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें हिंदू शब्द की उत्पत्ति की व्याख्या आचार्य श्रेष्ठ ने की वही पत्रकारों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा भी हुई।

बाइट - आचार्य पं. प्रमोद शास्त्री , रामकथा प्रवचन कर्ता (सफेद दाड़ी बाल बजूर्ग)
बाइट - संतोष पांडे , आयोजक समिति (सर पे सफेद कपड़ा बांधा है पगड़ी जैसा)
बाइट - अभिषेक उपाध्याय , सेवाकार (लड़के जैसा )
बाइट - राकेश तिवारी , निवासी (टकलू)
बाइट - हरगोपाल शर्मा , आयोजक (काली मुंछ और दाड़ी)

Conclusion:n
Last Updated : Feb 1, 2020, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.