ETV Bharat / state

बलौदा बाजारः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, कल शिव डहरिया फहराएंगे तिरंगा

बलौदाबाजार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 2:32 PM IST

Republic Day preparations
गणतंत्र दिवस की तैयारियां

बलौदाबाजार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. इस बार समारोह संयुक्त जिला कार्यालय के पास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां

समारोह स्थल पर परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल आज पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने अंतिम रिहर्सल के बारीकियों का अवलोकन किया. उन्होंने उन तमाम कार्यक्रम को देखा जो गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किया जाना है.

सद्भावना मैच का आयोजन

मुख्य समारोह स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगभग दो घंटे तक का होगा. जहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि मंत्री डहरिया का आगमन होगा और सुबह 9.02 बजे राष्ट्रगान होने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे स्टेडियम में कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया जाएगा.

बलौदाबाजार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. इस बार समारोह संयुक्त जिला कार्यालय के पास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां

समारोह स्थल पर परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल आज पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने अंतिम रिहर्सल के बारीकियों का अवलोकन किया. उन्होंने उन तमाम कार्यक्रम को देखा जो गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किया जाना है.

सद्भावना मैच का आयोजन

मुख्य समारोह स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगभग दो घंटे तक का होगा. जहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि मंत्री डहरिया का आगमन होगा और सुबह 9.02 बजे राष्ट्रगान होने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे स्टेडियम में कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया जाएगा.

Intro:बलौदाबाजार :- गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के समीप स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस बार मुख्य समारोह आयोजित होगा। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेडी की सलामी लेंगे। समारोह स्थल पर परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का अंतिम रिहर्सल आज संपन्न हुआ। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एसपी नीतु कमल ने अंतिम रिहर्सल का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने उन तमाम कार्यक्रम को देखा जो कि गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप 26 जनवरी को आयोजित किया जाना है।Body:मुख्य समारोह स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सवेरे 9 बजे से 11 बजे तक लगभग दो घण्टे का होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 8.59 बजे मुख्य अतिथि मंत्री डाॅ. डहरिया का आगमन होगा। सवेरे 9.02 बजे राष्ट्रगान, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.15 बजे हर्ष फायर, 9.20 बजे मार्च पास्ट, 9.35 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.50 बजे शहीद परिवारों से मुलाकात एवं सम्मान, 9.55 बजे सामूहिक पीटी प्रदर्शन, 10.05 बजे स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.35 बजे झांकी प्रदर्शन और 10.50 बजे पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इसके बाद अपरान्ह तीन बजे स्टेडियम मंे ही कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने मुख्य स्थल की प्रस्तावित व्यवस्था का जायजा लिया और गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.