बलौदाबाजार: भाटापारा के हटरी बाजार में लॉकडाउन का फायदा उठाकर गैरकानूनी काम करने वालों पर भाटापारा पुलिस और नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने भाटापारा में कुछ किराना दुकानों पर नशे का सामान बेचने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है. यहां से पान मसाला और नशीली गोलियां मिली हैं.
भाटापारा में लाॅकडाउन की स्थिति में जब लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं. जिससे लोगों को लॉकडाउन में किसी तरह की समस्या न हो. लेकिन दुकानों के बंद रहने और बाहर की सप्लाई में प्रभाव पड़ने से कालाबाजारी और जमाखोरी शुरू हो गई थी, जिसपर प्रशासन की कड़ी नजर थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जर्दायुक्त पान मसाला और नशीली गोलियों की बिक्री की जा रही है. खबर मिलने के बाद पुलिस और पालिका ने एसडीएम महेश राजपूत के अगुवाई में छापामार कार्रवाई की.
नशे का व्यापार करते दुकानदार गिरफ्तार
पुलिस ने कुछ दुकानदारों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दुकानदारों के गोदामों में जांच करने पर 21 बोरियों में जर्दायुक्त पान मसाले और नशीली मुनक्के की गोलियां बरामद हुईं. आरोपियों पर तय धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.