ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बेटे की शादी के लिए रखी थी गाढ़ी कमाई, बैंक की लापरवाही से खाते से उड़े - Baloda Bazar latest news

बैंक की लापरवाही के कारण ग्रामीण के खाते से उड़े 85000 रुपए. शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है.

बैंक की उदासीनता और पुलिस की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:53 PM IST

बलौदा बाजार: जिले के ग्राम पंचायत पवनी में संतराम केंवट ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के शाखा में करीब 3 माह पहले मजदूरी करके अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बेटे की शादी के लिए जमा की थी.

जरूरत पड़ने पर जब संतराम ग्रामीण बैंक शाखा पवनी पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में लगभग 2000 हजार रुपये ही बचा है. संतराम ने जब मैनेजर से जानकारी ली तो पता चला कि उस खाते में किसी और का आधार नंबर जुड़ा है और जिसका आधार नंबर जुड़ा है. उसने कहीं दूसरे जगह से पैसा निकाल लिया है.

बताया जा रहा है कि पैसा निकालने वाले का नाम सीताराम देवांगन है. आरोप है कि मैनेजर की लापरवाही से संतराम केंवट के आधार नंबर की जगह किसी और शख्स के आधार को जोड़ दिया गया, जिसकी वजह से संतराम के खाते से 85000 रुपए निकाल लिए गए. केवल 2 हजार रुपए ही बचे हैं.

पढ़े:एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

जब पीड़ित ने मामले में मैनेजर से शिकायत की, तो मैनेजर ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने को कहा. वहीं संतराम ने 20 अगस्त को इसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की. साथ ही उसी दिन आधार नंबर और नाम पुलिस को दे दी गई थी, जिसके बाद भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसकी वजह से संतराम बैंक और पुलिस थाने के चक्कर कटाने को मजबूर है.

बलौदा बाजार: जिले के ग्राम पंचायत पवनी में संतराम केंवट ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के शाखा में करीब 3 माह पहले मजदूरी करके अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बेटे की शादी के लिए जमा की थी.

जरूरत पड़ने पर जब संतराम ग्रामीण बैंक शाखा पवनी पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में लगभग 2000 हजार रुपये ही बचा है. संतराम ने जब मैनेजर से जानकारी ली तो पता चला कि उस खाते में किसी और का आधार नंबर जुड़ा है और जिसका आधार नंबर जुड़ा है. उसने कहीं दूसरे जगह से पैसा निकाल लिया है.

बताया जा रहा है कि पैसा निकालने वाले का नाम सीताराम देवांगन है. आरोप है कि मैनेजर की लापरवाही से संतराम केंवट के आधार नंबर की जगह किसी और शख्स के आधार को जोड़ दिया गया, जिसकी वजह से संतराम के खाते से 85000 रुपए निकाल लिए गए. केवल 2 हजार रुपए ही बचे हैं.

पढ़े:एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

जब पीड़ित ने मामले में मैनेजर से शिकायत की, तो मैनेजर ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने को कहा. वहीं संतराम ने 20 अगस्त को इसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की. साथ ही उसी दिन आधार नंबर और नाम पुलिस को दे दी गई थी, जिसके बाद भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसकी वजह से संतराम बैंक और पुलिस थाने के चक्कर कटाने को मजबूर है.

Intro:Body:विजुअल और बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.