बलौदाबाजार: जिले की नौ नगरीय निकायों में वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई. कलेक्टर और अन्य प्राधिकारी कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में नियमानुसार संपूर्ण कार्रवाई पूरी की गई.
राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. आरक्षण की कार्रवाई के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता के लिए संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण किया गया है.
पढ़े:बिलासपुर नगर निगम में 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, जानें अन्य का वार्डों का हाल
आरक्षण कार्य संपन्न
छत्तीसगढ़ नगरपालिका नियम-1994 के प्रावधानों के तहत आरक्षण का कार्य संपन्न हुआ है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी, SDM लवीना पाण्डेय भी उपस्थित रहे.