बलौदाबाजारः जिले में पिछले 4 दिनों से टोटल लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना के 760 नए मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं 5 लोगों की मौत भी हुई है. बढ़ते संक्रमण के चलते बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्ती भी बरात रही है. साथ ही बाहर घूमने वाले लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है.
बुधवार को मिले 760 नए कोरोना मरीज
जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में 760 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिलेवासियों में हड़कंप मच गया है. सबसे ज्यादा 182 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड में पाए गए हैं. दूसरे नंबर पर कसडोल विकासखण्ड है, जहां 167 मरीज मिले हैं. 160 मरीज पलारी विकासखण्ड में पाए गए हैं. 136 मरीज भाटापारा विकासखण्ड, 77 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड और 36 मरीज सिमगा विकासखण्ड में मिले हैं. जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 16 हजार 625 पहुंच गई है. वहीं 102 मरीजों का इलाज होने के बाद ठीक भी हुए हैं. जिंहे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को रिकॉर्ड 5 मरीजों की मौत से जिलेवासियों में भय देखा जा रहा है. जिले में मौत का आंकड़ा अब 187 पहुंच गया है. जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 5 हजार 742 हो गई है. जिनका कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक
बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन अलर्ट
जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अब सतर्क हो गया है. जिले में बढ़ते मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. CMHO ने बताया कि सभी कोविड सेंटर में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 7 सरकारी कोविड सेंटर और 8 प्राइवेट कोविड सेंटर बनाए गए हैं. बलौदाबाजार, भाठापारा, कसडोल, बिलाईगढ़, सिमगा और पलारी सभी विकासखंडों में कोविड सेंटर बनाए गए हैं. सभी 7 सरकारी सेंटरों में 810 बिस्तर और 8 प्राइवेट कोविड सेंटरों में कुल 139 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही 600 बिस्तर वाला नया कोविड सेंटर भी तैयार हो जाएगा. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है.