बालौदा बाजार: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. यह वायरस छत्तीसगढ़ में भी पांव पसार चुका है. छत्तीसगढ़ के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए खाता खोला गया है. इसके साथ ही कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी सहयोग किया है. उन्होंने अपने एक महीने का वेतन दान किया है.
-
हमारे देश और प्रदेश आज संकट से जूझ रहीं है, कोरोना वायरस #COVID19 के रोकथाम हेतु सहयोग के रूप मे ₹110000 -/ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करने की घोषणा करती हूँ |
— Shakuntala Sahu (@shakuntalasahu0) March 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही इस आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता की हरसंभव सहायता करने का संकल्प लेती हूँ | pic.twitter.com/50NX6jDXkS
">हमारे देश और प्रदेश आज संकट से जूझ रहीं है, कोरोना वायरस #COVID19 के रोकथाम हेतु सहयोग के रूप मे ₹110000 -/ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करने की घोषणा करती हूँ |
— Shakuntala Sahu (@shakuntalasahu0) March 26, 2020
साथ ही इस आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता की हरसंभव सहायता करने का संकल्प लेती हूँ | pic.twitter.com/50NX6jDXkSहमारे देश और प्रदेश आज संकट से जूझ रहीं है, कोरोना वायरस #COVID19 के रोकथाम हेतु सहयोग के रूप मे ₹110000 -/ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करने की घोषणा करती हूँ |
— Shakuntala Sahu (@shakuntalasahu0) March 26, 2020
साथ ही इस आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र की जनता की हरसंभव सहायता करने का संकल्प लेती हूँ | pic.twitter.com/50NX6jDXkS
-
कसडोल विधानसभा से विधायक शकुंतला साहू जी ने अपना एक माह का वेतन "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में जमा करने का निर्णय लिया है। आपका बहुत धन्यवाद।#आपका_दान_जीवनदान https://t.co/GBYXTothd1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कसडोल विधानसभा से विधायक शकुंतला साहू जी ने अपना एक माह का वेतन "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में जमा करने का निर्णय लिया है। आपका बहुत धन्यवाद।#आपका_दान_जीवनदान https://t.co/GBYXTothd1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2020कसडोल विधानसभा से विधायक शकुंतला साहू जी ने अपना एक माह का वेतन "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में जमा करने का निर्णय लिया है। आपका बहुत धन्यवाद।#आपका_दान_जीवनदान https://t.co/GBYXTothd1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2020
कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी अपना 1 महीने का वेतन 1लाख दस हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिया है. वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए से कहा है कि क्षेत्र की जनता की हर संभव सहायता करने का संकल्प लेती हूं. जिस पर सीएम ने भी उनका जवाब देते हुए लिखा है कि, 'कसडोल विधानसभा के विधायक शकुंतला साहू ने अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया है, इसलिए आपका धन्यवाद' करता हूं.
बिलाईगढ़ विधायक ने भी एक महीने का वेतन किया दान
इस तरह क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे हैं. बात करें बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय की तो उन्होंने भी अपने 1 महीने का वेतन 1लाख दस हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है. उन्होंने भी लोगों से अपील की है कि लोग आगे आकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता करें और इस संकट की घड़ी में संकट से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के लोगों की इस आपातकालीन स्थिति में निपटने से मदद करें.