बलौदाबाजार: कोरोना से बढ़ते मौत के आंकड़ो ने प्रदेश भर में चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच भाटापारा में प्राइवेट डॉक्टरों ने सराहनीय पहल की है. डॉक्टरों ने 60 बिस्तरों वाले कोविड-19 हॉस्पिटल की शुरूआत करेंगे. बढ़ते कोरोना मरीजों को लिए चिकित्सा और बेड उपलब्ध नहीं होता देख डॉक्टरों ने यह पहल की. यहां निजी हॉस्पिटल के डाॅक्टर निशुल्क चिकित्सा सेवा देंगे. इस मुद्दे में भाटापारा रेस्ट हाउस में बैठक हुई. जिसमें विधायक, तहसीलदार, एसडीएम, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ शामिल हुए.
भाटापारा में रोजाना कोरोना से 8 से 10 लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के मरीजों को बैड और चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में एक ओर प्राइवेट हाॅस्पिटल लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भाटापारा में निजी अस्पतालों के डॉक्टर प्रेरणादायक काम कर रहे हैं. आडिल हाॅस्पिटल, जीवनमल हाॅस्पीटल, भृगु हाॅस्पिटल जैसे कई और निजी अस्पताल के डॉक्टर सकारात्मक पहल कर रहे हैं.
लॉकडाउन नहीं दिख रहा प्रभावी, संक्रमण समाज में ज्यादा फैला: टीएस सिंहदेव
हाॅस्पिटल का शुभारंभ 30 बिस्तरों से होगा
भाटापारा रेस्ट हाउस मे तहसीलदार मयंक अग्रवाल, तहसीलदार ज्याती मशियारे, एसडीएम इंदिरा देवहरी, भाजपा नेता आशीष जायसवाल समेत कई लोग बैठक मे उपस्थित रहे. उन्होेंने 60 बिस्तर वाले कोविड-हाॅस्पिटल का संचालन शुरू होने की जानकारी दी. कोरोना संकट काल में ये पहल भाटापारा के लिए संजीवनी का काम करेगी. इस अस्पताल का संचालन आडिल हाॅस्पिटल के डॉक्टर विकास आडिल के अधीन होगा.
डॉ. विकास आडिल ने बताया कि डॉक्टर निःशुल्क इलाज करेंगे. लेकिन दवाइयों, अस्पताल स्टाफ और मशीनी सुविधाओं के लिए नाम मात्र की फीस रखी गई है.हाॅस्पिटल का शुभारंभ 30 बिस्तरों से किया जाएगा. आगे सुविधाओं को देखते हुए बिस्तरों को बढ़ाया जाएगा. डाॅ पुजा भृगू, डाॅ एसके जीवनमल, डाॅ एचएन सहेता, डाॅ एसके निहलानी, डाॅ जीसी जांगड़े कई बड़े डॉक्टर अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगें.