बलौदाबाजार: शासकीय दौलतराम शर्मा महाविद्यालय कसडोल के प्राचार्य इन दिनों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं. इस शख्सियत की ओर से की गई घोषणा अन्य लोगों को जागरूक कर रही है. दरअसल, डॉ. एचकेएस गजेंद्र ने मृत्यु के बाद देहदान करने की घोषणा की है. वे अपने आस-पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा देहदान करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
वे देहदान करवाने की मुहिम में जुटे हैं. इस मुहिम से प्रभावित होकर अब तक 35 लोगों ने देहदान करने के लिए अपना फॉर्म प्राचार्य के पास जमा कराया है. देहदान करने के लिए और भी लोग प्राचार्य से संपर्क कर रहे हैं.
पढ़ें:रायगढ़: लोहे की उबलती भट्टी में कूदा, हुई मौत
मृत्यु के बाद शव को दान करने की घोषणा
बता दें कि प्राचार्य ने 16 साल पहले ही देहदान करने की घोषणा की थी. उनका कहना है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को मेडिकल कॉलेज रायपुर को दान कर दिया जाए, जिससे उनका शरीर किसी के काम आ सके. देहदान के संबंध में प्राचार्य का कहना है कि वे पुनर्जन्म को नहीं मानते और मृत्यु के बाद उनके शरीर को या तो दफना दिया जाएगा या फिर जला दिया जाएगा, जिससे उनका शरीर किसी के काम नहीं आएगा. इसीलिए उनके मन में यह विचार आया कि उनके मरने के बाद शरीर को दान किया जाए.