ETV Bharat / state

भाटापारा : पुलिस ने घर में मारा छापा, 3 लाख की ब्रांडेड शराब जब्त - आबकारी के तहत कार्रवाई

पुलिस ने भाटापारा के एक घर में छापा मार मौके से 32 पेटी शराब बरामद की है.

Police raid action, 32 cases of English liquor confiscated
पुलिस की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:49 PM IST

भाटापारा/बलौदाबाजार : चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक घर में छापामार कार्रवाई की और मौके से 32 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. आशंका जताई जा रही है कि ये ब्रांडेड शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाई गई है.

पुलिस की छापेमार कार्रवाई

भाटापारा थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के एक घर में छापा मारा. इस दौरान वहां से हरियाणा से लाई गई 32 पेटी ब्रांडेड शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

भाटापारा/बलौदाबाजार : चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक घर में छापामार कार्रवाई की और मौके से 32 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. आशंका जताई जा रही है कि ये ब्रांडेड शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाई गई है.

पुलिस की छापेमार कार्रवाई

भाटापारा थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के एक घर में छापा मारा. इस दौरान वहां से हरियाणा से लाई गई 32 पेटी ब्रांडेड शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Intro:भाटापारा - आगामी चुनाव के चलते भाटापारा मे हरियाणा से ब्रांडेड शराबो की खेप सप्लाई की जा रही थी , चुनावी समय को देखते पुलिस ने शक के आधार पर मारा छापा , भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के एक घर मे 32 पेटी की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की और एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Body:भाटापारा - भाटापारा मे आगामी नगर पालिका चुनाव है जिसके चलते माहौल गर्म दिखाई देता है वही चुनाव के बंटने वाली शराबो पर पुलिस नजर रखती है वही भाटापारा शहर थाना पुलिस का सूचना मिलने पर भाटापारा के श्यामा प्रसा मुखर्जी वार्ड के एक घर मे जो किराया मे नवीन जैन रहता था वहा पुलिस ने शक के आधार पर रेड कार्यवाही की जिसमे चुनाव मे बांटे जाने वाले शराबो की एक बड़ी खेप वो भी उचे बांडेड शराब उतारी गई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 32 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग 3 लाख किमत की बरामद की गई एवं आरोपी नवीन जैन को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने सारी जानकारी देते हुए बताया कि ये जो शराब है वो निश्चित रूप मे चुनाव के प्रयोग होने वाली थी जिसे सुचना के आधार पर धर दबोचा गया है । आरोपी को 34/2 धारा कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। भाटापारा शहर थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि नवीन जैन नाम का आदमी है शीतला मंदिर के पीछे रहता है करके और अपने घर मे अवैध रूप से शराब रखवाया है करके जो कि चुनाव के लिए था वो पता चला तो टिम गठित कर रेड कार्यवाही किये है रेड कार्यवाही मे 32 पेटी शराब जब्त हुआ है और एक मोबाइल एवं जामा तलाशी मे 5 हजार रूपए भी बरामद हुआ है कुल 2 लाख 67 हजार 8 सौ रूपए की किमत की शराब थी ये पुरी शराब जो है उसमे लिखा हुआ है ओनली सेल फार हरियाणा करके , जिसमे अलग अलग विभिन्न कंपनीयो को शराब है , डेफिनेटली ये चुनाव मे ही युज होने वाले थे शराब थे जिसमे और कुछ वो पहले भी सेल करता था दारू उन लोगो के लिए भी लाया गया था बांकि जांच मे है , 32/2 आबकारी के तहत कार्यवाही की गई है और आरोपी नवीन जैन है ।

byte - Mahesh Dhruw , TIConclusion:n
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.