ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में जिला सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल, मचा हड़कंप - Balodabazar News

बलौदाबाजार जिला सहकारिता विस्तार अधिकारी की गाड़ी से गरीबों को बांटने वाला चावल मिला है. यह चावल PDS सिस्टम के जरिए बांटा जाना था. इस केस में अधिकारी पर समिति प्रबंधक और प्रभारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

pds rice
अधिकारी की गाड़ी से मिला चावल
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 10:50 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के कसडोल तहसील अंतर्गत पीसीद सहकारी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विभाग के ही सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज दुकान संचालक से चावल की घूस मांगते दिखे. आरोप है कि सहकारिता विस्तार अधिकारी ने गरीबों को दिए जाने वाले चावल की एक बोरी अपनी कार में रखवा लिया. इसे वहां समिति प्रबंधक ने देख लिया और इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद प्रबंधक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के बीच जमकर हंगामा हुआ. वीडियो बनाने के बाद इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है. जिसके बाद कसडोल तहसीलदार श्याम पटेल ने पूरे मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की बात कही है.

सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल

सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज पर गंभीर आरोप

दरसल बैंक मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार समिति प्रबंधक मनोज कुमार दिवाकर समिति पीसीद में समिति प्रबंधक का चार्ज लेने उपस्थित हुए थे. उस दौरान उन्होंने देखा कि सहकारिता निरीक्षक डी के भारद्वाज ने चावल के तौर पर घूस की मांग की है. सहकारिता निरीक्षक के कहने पर उसका ड्राइवर एक कट्टा चावल अपनी गाड़ी में लोड करवा रहा था. तभी समिति प्रबंधक मनोज कुमार दिवाकर की निगाह गाड़ी में रखे कट्टे पर पड़ी और उन्होंने गाड़ी को खुलवाकर चावल की खेप को पकड़ लिया. इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया. उशके बाद एसडीएम कार्यालय में इसकी शिकायत की गई है. इस पूरे मामले की शिकायत सहकारी केंद्रीय बैंक में भी लिखित रूप से कर दी गई है

जिला सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल

समिति प्रभारी भानु वर्मा के द्वारा बयान दिया गया है कि, उसे डी के भारद्वाज पिछले 3 सालों से प्रताड़ित कर रहा है और वह मनमौजी कर जब चाहे पैसे की मांग करता है. आज दबाव बनाकर चावल भी ले जा रहा था. इस संबंध में चंद्रभान वर्मा के द्वारा लिखित में अपना बयान संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार कसडोल को दिया गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है. अब इस केस में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी.

बलौदाबाजार: जिले के कसडोल तहसील अंतर्गत पीसीद सहकारी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विभाग के ही सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज दुकान संचालक से चावल की घूस मांगते दिखे. आरोप है कि सहकारिता विस्तार अधिकारी ने गरीबों को दिए जाने वाले चावल की एक बोरी अपनी कार में रखवा लिया. इसे वहां समिति प्रबंधक ने देख लिया और इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद प्रबंधक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के बीच जमकर हंगामा हुआ. वीडियो बनाने के बाद इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है. जिसके बाद कसडोल तहसीलदार श्याम पटेल ने पूरे मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की बात कही है.

सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल

सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज पर गंभीर आरोप

दरसल बैंक मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार समिति प्रबंधक मनोज कुमार दिवाकर समिति पीसीद में समिति प्रबंधक का चार्ज लेने उपस्थित हुए थे. उस दौरान उन्होंने देखा कि सहकारिता निरीक्षक डी के भारद्वाज ने चावल के तौर पर घूस की मांग की है. सहकारिता निरीक्षक के कहने पर उसका ड्राइवर एक कट्टा चावल अपनी गाड़ी में लोड करवा रहा था. तभी समिति प्रबंधक मनोज कुमार दिवाकर की निगाह गाड़ी में रखे कट्टे पर पड़ी और उन्होंने गाड़ी को खुलवाकर चावल की खेप को पकड़ लिया. इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया. उशके बाद एसडीएम कार्यालय में इसकी शिकायत की गई है. इस पूरे मामले की शिकायत सहकारी केंद्रीय बैंक में भी लिखित रूप से कर दी गई है

जिला सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल

समिति प्रभारी भानु वर्मा के द्वारा बयान दिया गया है कि, उसे डी के भारद्वाज पिछले 3 सालों से प्रताड़ित कर रहा है और वह मनमौजी कर जब चाहे पैसे की मांग करता है. आज दबाव बनाकर चावल भी ले जा रहा था. इस संबंध में चंद्रभान वर्मा के द्वारा लिखित में अपना बयान संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार कसडोल को दिया गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है. अब इस केस में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Aug 18, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.