बलौदाबाजार: जिले के गिरौदपुरी धाम में संत सिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की 264वीं जयंती पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई. गिरौदपुरी की पावन धरा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बाबा जी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मोहन मरकाम के गिरौदपुरी पहुंचने से पहले कसडोल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद बरपाली से गिरौदपुरी बाइक रैली निकाली गई, जिसकी अगुवाई खुद मोहन मरकाम ने किया. बरपाली से गिरौदपुरी तक मरकाम ने बाइक चलाकर बाइकर्स का उत्साह बढ़ाया
मोहन मरकाम ने की पूजा-अर्चना
गिरौदपुरी पहुंचकर मरकाम ने बाबाजी के तपोभूमि में माथा टेका और मुख्य मंदिर में विधि-विधान से पूजा-आरती किया. उन्होंने गुरु घासीदास के तपोस्थान छाता पहाड़ में पहुंचकर आशिर्वाद लिया. मोहन मरकाम के साथ संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने भी बाबा जी की पूजा-अर्चना किया.
पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: CM ने गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ की स्थापना का किया ऐलान
सतनामी समाज का गुरु पर्व
आज का दिन सतनामी समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है. क्योंकि आज के दिन ही सतनाम प्रवर्तक गुरु घासीदास जी का जन्म गिरौदपुरी धाम में हुआ था. सतनामी समाज के लोग इस दिन को गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं. जैतखाम में ध्वजा भी चढ़ाते हैं.
पढ़ें-गुरु घासीदास जयंती: कुतुब मीनार से भी ऊंचा है बलौदाबाजार का जैतखाम, जानिए खास बातें
सतनामी समाज के लोगों के लिए आज का दिन त्योहार से कम नहीं है. इस दिन के लिए सभी सतनामी अपने घरों की सफाई-पुताई करते हैं. अपने घरों के जैतखाम में ध्वजा चढ़ाते हैं. परिवार की सुख-समृध्दि के लिए गुरू घासीदास जी की पूजा-आरती करते हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
हर साल की तरह इस साल भी गिरौदपुरी धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एशिया के सबसे ऊंचे जैतखाम में ध्वजा चढ़ाने और गुरु घासीदास बाबा का आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंचे.