बलौदाबाजार: जिले में ओवररेटेड और अवैध शराब बिक्री के मामले थम नहीं रहे. सूचना देने के बावजूद अबकारी उपनिरीक्षक पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है. लगातार शिकायत अबकारी को मिलती रहती, उसके बावजूद अबकारी विभाग मौन साधे हुए है. हालांकि बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल ने भरोसा दिया है कि ओवररेट की जो शिकायतें आ रही हैं, उन शिकायतों को रिव्यू कर आगे कार्रवाई किया जाएगा.
अधिक मूल्यों में शराब बेचे जाने की शिकायत: ग्राहकों ने की शिकायत पलारी स्थित शराब की दुकान में लगातार अधिक मूल्यों में शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही है. दुकान में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि बीते दिन भी बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के पास पलारी शराब दुकान में तय कीमत से ₹10 से 20₹ रुपये दाम बढ़ाकर शराब बेची जा रही थी. पिछले दिनों कई दफा बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल से मामले की शिकायत की गई थी. लेकिन शिकायत बाद भी बलौदाबाजार अबकारी विभाग चुप्पी साधे बैठा है. खुलेआम इस प्रकार के ओवररेटेड शराब बेचने को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में आबकारी विभाग के कैश कलेक्शन मैनेजर के साथ मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा: वहीं पूरे मामले को लेकर बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल से जवाब मांगा गया. उन्होंने कहा कि "लगातार विभाग द्वारा ओवररेट की जो शिकायतें आ रही हैं, एक्साइज के प्रकरण और अवैध शराब पर कार्रवाई की जी रही है. उन शिकायतों को रिव्यू किया जा रहा है. कुछ कार्रवाई को लेकर शिकायतें आ रही, लेकिन उस पर भी कार्रवाई किया जाएगा.