बलौदाबाजार : जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन है. लॉकडाउन के 1 महीने पूरे होने जा रहे हैं. कोरोना की स्थिति की समीक्षा लेने के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों की वर्चुअल बैठक ली. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. मुख्य रूप से कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने की बात कही है. कलेक्टर ने सभी SDM को निर्देश दिए हैं कि जिस जगहों पर कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है, उस जगह को सील कर दिया जाए.
वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की गति कम
कलेक्टर ने कहा की जिले में मौजूदा वैक्सीनेशन की गति काफी कम है. अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि वे लोग जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वह अपने नजदीकी सेंटर में जाकर दूसरा डोज जरूर लगवाएं नहीं तो पहले डोज का कोई मतलब नहीं होगा. ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर उन्हें सूचित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. टेस्टिंग की भी संख्या बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिए हैं.
बलौदाबाजार में रविवार को 634 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान, 22 मरीज की मौत
कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखंड के गांव सर्वाधिक संक्रमित
कलेक्टर ने रिपोर्ट के आधार पर बताया की कसडोल और बिलाईगढ़ विकासखंड के गांव ज्यादा प्रभावित है. कसडोल में संक्रमण का दर लगभग 43 प्रतिशत और वैसे ही बिलाईगढ़ में मृत्यु दर सर्वाधिक हैं. इन दोनों जगहों में गांव-गांव तक संक्रमण फैल चुका है. इसे नियंत्रण करना जरूरी है. रोकथाम के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. ग्राम पंचायत गिन्दोला, सकरी, लवन और अर्जुनी भाटापारा में मोपका कुगदा, सिंगारपुर, लच्छनपुर, सिमगा में मोहभटा, अवरेठी, केसदा गांवों में संक्रमण का स्तर अभी भी बहुत अधिक है.
मनरेगा में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य नहीं तो काम को करें निरस्त
सभी जनपद सीईओ को दो टूक कहा कि मनरेगा के कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें. नियमों का उचित पालन ना हो तो कार्य को निरस्त कर दें. सामुहिक रूप से किसी भी तरह के पानी पीने की व्यवस्था न करें. सभी को घर से पानी बॉटल साथ में लाने के निर्देश दें.
बलौदाबाजार में सीएम भूपेश ने किया 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण
कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी ड्यूटी
काम के बढ़ते दबाव के चलते एसडीएम की सहायता के लिए अब कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोविड ड्यूटी लगाई जाएगी. अभी तक कृषि विभाग का मैदानी अमला इस ड्यूटी से बच रहा था, अब इनकी भी सहायता ली जायेगी.
पुलिस पेट्रोलिंग होगी तेज
एसपी आईके एलेसेला ने कंटेंटमेंट जोन में पुलिस की गश्त को तेज करने की बात कही. उन्होंने नाकों पर कड़ी निगरानी और कंटेंटमेंट जोन में कोरोना गाइडलाइन के पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बैठक के दौरान एडीएम राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सीएमओ उपस्थित रहे.
कलेक्टर के बिना अनुमति के सीमेंट कंपनियां नहीं कर सकेंगी सीएसआर राशि का उपयोग
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी करते हुए जिलें में स्थित सभी सीमेंट कंपनियों के सीएसआर राशि के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. जिसके तहत सभी सीमेंट कंपनियां इस राशि का उपयोग कलेक्टर के अनुमति बिना नहीं कर सकेंगे. कलेक्टर ने सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों से सीएसआर मद की पूरी जानकारी देने कहा है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष सहित इस वर्ष की जानकारी भी शामिल है. कलेक्टर ने बताया कि 500 बिस्तर वाले नए हॉस्पिटल के परिचालन के लिए यह राशि उपयोग में लाई जाएगी. जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने की और भी योजना बनाई जा रही हैं.
कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन
कलेक्टर ने सभी चूना और अन्य खदानों में कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में अलग से खनिज अधिकारी के नाम से सभी खदानों के माइनिंग अधिकारी को आदेश जारी किया गया है. कार्य के दौरान मजदूरों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करना शामिल है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का लगातार उपयोग अनिवार्य है.