बलौदा बाजार: जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसा एक छोटा सा गांव मोहान (Village Mohaan) जिसने कोरोना से निपटने में एक मिसाल पेश किया है. इस गांव में कोरोना की दो लहर गुजर जाने पर भी कोई संक्रमित नहीं हुआ. गांव वालों का कहना है कि जिला प्रशासन (District administration baloda bazar) के आदेश का अच्छे से पालन किया जाता है. गांव में सभी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (Masks and social distancing) का पालन करते हैं. यहीं कारण है कि अबतक कोरोना इस गांव तक नहीं पहुंच पाया है. महानदी (mahanadi) के तट पर बसे एक गांव में कोरोना की जागरूकता (Corona awareness) को देखकर यही लगता है कि यहां के लोग अच्छे खासे पढ़े-लिखे होंगे, लेकिन हम आपको दे इस गांव में लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और न ही इस गांव का सरपंच पढ़ा-लिखा है. बावजूद इसके इस गांव के सभी लोग कोरोना के प्रति जागरूक हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में भी नहीं हुआ कोई संक्रमित
गांव के लोगों से जब ईवीवी भारत के संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 लहर (Second wave of corona) में जब से कोरोना आया है, तब से लेकर अभी तक गांव में कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है और न ही किसी की जान गई है. उन्होंने बताया कि गांव में सभी कोविड नियमों का बखूबी पालन करते हैं. गांव में लॉकडाउन का पालन भी कड़ाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जो आदेश और निर्देश दिए हैं, उससे ज्यादा कड़ा नियम हमारे गांव वालों ने बनाया है. गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है. अगर कोई बहुत जरूरी होने पर बाहर गया तो वह कुछ दिन क्वॉरेंटीन में रहता है.
बलौदा बाजार में कम हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
प्रशासन के नियमों के अलावा अलग से नियम
गांव के सरपंच ने बताया कि जब से कोरोना आया है तब से लेकर अभी तक कोई भी संक्रमण का केस इस गांव में नहीं आया है. गांव में शासन प्रशासन के दिए कोविड गाइडलाइंस के अलावा अलग से गाइडलाइन बनाया है, जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने-जाने की अनुमति नही है. गांव में किसी भी प्रकर के कार्यक्रम जैसे शादी, अंत्येष्टि, दशगात्र में 5 लोगों से ज्यादा को शामिल होने की अनुमति नहीं है. हालांकि प्रशासन ने 10 लोगों की अनुमति दी है, लेकिन मोहान गांव में केवल 5 लोगों को ही अनुमति है. गांव में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल लगातार हो रहा है.
31 मई वर्चुअल योगाभ्यास का किया जाएगा आयोजन, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ
जिले में सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है कोरोना का संक्रमण
बलौदा बाजार जिले के ज्यादातर गांव में कोरोना की स्थिति बहुत भयानक है. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का 90% मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से ही हैं, लेकिन जिले के अंतिम छोर पर बसा मोहन गांव कोरोना संक्रमण से कही दूर है. निश्चित ही यह गांव अपने आप में एक मिसाल है. इससे हर गांव को सीखना चाहिए. कोरोना से निपटने के लिए सख्ती से लॉकडाउन और कोविड गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. यह इस गांव ने साबित करके दिखाया है.