बलौदाबाजार : कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानाकोनी में विगत 15 दिनों से लाइट गुल है, जिसके कारण बरसात के मौसम में लोग अंधेरे में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने समस्या की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बिजली गुल से परेशान ग्रामीण गिधौरी के बिजली विभाग पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों ने समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणो ने बताया कि '15 दिनों से गांव में ट्रांसफार्मर उड़ जाने के कारण लाइट गुल है. कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं'.
पढ़ें :कोरबा: शिक्षा का बुरा हाल, 2 शिक्षक के भरोसे 103 बच्चों का भविष्य
मच्छरों का बढ़ा प्रकोप
उन्होंने कहा कि 'लाइट नहीं होने से घरेलू कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. मानाकोनी गांव मलेरिया प्रभावित गांव है और यहा लाइट नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है'.
'ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं'
इस मामले में जेई सागर ने बताया कि 'बरसात का मौसम होने के कारण क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं. इस कारण ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है. दो दिन के भीतर गांव में ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास करेंगे.