बलौदाबाजार: संयुक्त जिला कार्यालय में सोमवार को योजना और सांख्यिकी विभाग की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. इस दौरान कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने महान सांख्यिकीविद दिवंगत प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कलेक्टर ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में सांख्यिकी का बहुत बड़ा योगदान है. यह हमें वास्तविकता से अवगत और भविष्य की योजना बनाने में मदद करता हैं. सांख्यिकी से ही लक्ष्य का निर्धारण हो पाता है. इस दौरान कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक और जिला पंचायत CEO फरिहा आलम सिद्दीकी उपस्थित रहे.
इसलिए मनाया जाता है राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के लिए भारत में हर साल 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में योजना और विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरुक करना है. यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. बता दें कि सांख्यिकी के क्षेत्र में प्रोफेसर महालनोबिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
सांख्यिकी विभाग के सहायक संचालक ने दी जानकारी
जिला योजना और सांख्यिकी विभाग के सहायक संचालक सुमीत मेरावी ने बताया कि पीसी महालनोबिस ने देश में सांख्यिकी शिक्षा की सर्वोच्च संस्था भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके द्वारा सुझाए गए एक सांख्यिकी माप से भविष्य की योजनाओं को बनाने में मदद मिलती है.
पढ़ें: सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की घटना को कौशिक ने बताया दु:खद, जांच की मांग
इस साल राष्ट्रीय स्तर पर 14वां सांख्यिकी दिवस आयोजित किया गया है, जिसका थीम 'सतत विकास के लक्ष्य ', 'अच्छा स्वास्थ्य और जीवनस्तर' और 'लैंगिक समानता' है. इस आयोजन के दौरान सांख्यिकी अधिकारियों और कर्मचारियों ने महालनोबिस की सामाजिक नियोजन और आर्थिक नीति निर्माण में योगदान पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में सहायक सांख्यिकी अधिकारी एच एल देवांगन और योगेन्द्र कंवर सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.