बलौदाबाजार: शाश्वत उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे नमन चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल कर अपना नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर उनके परिजनों और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि, नमन चंद्राकर के पिता मोहन लाल चंद्राकर भी एक शिक्षक हैं, जो लगातार अपने बेटे को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते थे और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने के लिए कहा करते थे.
नमन ने माता-पिता और गुरुओं को दिया अपना श्रेय
नमन चंद्राकर ने बताया कि एक विद्यार्थी का काम होता है. सिर्फ पढ़ाई करना तो 'मैं 1 दिन में 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करता था'. 'मैं मेरी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने स्कूल के गुरुजनों को देना चाहता हूं, क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन से मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है'. नमन ने आगे बताया कि वह आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है.
पढ़ें- 98.67 अंक के साथ भारती ने बढ़ाया बालोद का मान, टॉप-10 में जिले के तीन स्टूडेंट
नमन ने बताया कि वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. साथ ही वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर अपने घर और राज्य का नाम बढ़ाना चाहते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर साल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बच्चें अपना करियर बनाते हैं. नमन बताते हैं कि उन्होंने परीक्षा के लिए कभी कोई खास तैयारियां नहीं की. वो हमेशा से ही स्कूल में अटेंटिव रहते थे और स्कूल में दिए जाने वाले नोट्स से ही पढ़ाई किया करते थे. वो बताती हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं किया था.
सीएम भूपेश बघेल ने दी अग्रिम शुभकामनाएं
रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आएं, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें.